7 नवंबर के दिन रोज़ की तरह अखबारों में कुछ कंपनियों ने जरूरत के हिसाब से खालीपदों के विज्ञापन दिए. इनमें से एक कंपनी के नौकरी वाले ऐड में कुछ ऐसा लिखा था,जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. और सोशल मीडिया पर कुछ ही घंटों में येविज्ञापन भयंकर वायरल होने लगा. इतना वायरल हुआ कि कुमार विश्वास और तेजस्वी यादवके पॉलिटिकल एडवाइजर संजय यादव ने भी इसे शेयर कर दिया.