ऑस्ट्रेलिया में बोंडी बीच गोलीबारी मामले में नई जानकारी सामने आई हैं. बताया जारहा है कि कथित हमलावर नवीद ने घटना से महीनों पहले 'अल्लाह के कानून' के प्रचार कावीडियो बनाया था. बाद में उसे ऑस्ट्रेलिया की घरेलू खुफिया एजेंसी (ASIO) कीनिगरानी में रखा गया. बोंडी बीच गोलीबार मामले में और क्या जानकारी सामने आई है, येजानने के लिए देखें वीडियो.