लौंडा नाच की परंपरा को आगे बढाने वाले 95 वर्षीय रामचंद्र मांझी. बिहार के छपरा सेताल्लुक रखते हैं. संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार मिला. प्रसिद्ध नाटककार स्वर्गीयभिखारी ठाकुर की परंपरा को जीवित रखने वाले रामचंद्र मांझी उन कलाकारों की एक आसबनें है जो सूचना और प्रौद्योगिकी के इस युग में खोती जा रही विधाओं के संरक्षण मेंदिन रात कार्यरत हैं.