उत्तर प्रदेश का बलिया. बुधवार 30 मार्च को 12वीं का अंग्रेजी का पेपर लीक होने केचलते इस जिले की भी परीक्षा टाल दी गई. हिंदी अखबार अमर उजाला ने मामले कीरिपोर्टिंग की. इसके बाद स्थानीय स्तर पर काफी हंगामा हुआ. बाद में रिपोर्ट करनेवाले पत्रकार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. आरोप है कि पत्रकार को ना सिर्फघंटों थाने में रखा गया, बल्कि उसके दफ़्तर में तोड़ फोड़ भी की गई. वहां केकर्मचारियों के साथ कथित रूप से हाथापाई किए जाने की भी जानकारी सामने आईहै. हिरासत में लिए गए पत्रकार का नाम अजित ओझा है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया परवायरल है. देखिए वीडियो.