बॉलीवुड एक्ट्रेस ज़रीन खान को लोग उनके वजन और लुक की वजह हमेशा टोकते-टाकते रहते हैं. लेकिन उन्हें इन चीज़ों कोई फर्क नहीं पड़ता. बल्कि उनकी इस तरह की आलोचना करने वाले लोगों को वो सीधे मुंह सुना भी देती हैं. लेकिन लोगों की एक गंदी आदत है. बाज नहीं आने की. उन्हें जहां मौका मिलता है, अपना कार्यक्रम चालू कर देते हैं. इस बार भी कुछ वैसा ही हुआ. ज़रीन ने अपनी एक फोटो इंस्टाग्रैम पर शेयर की. और ट्रोल आर्मी एक्टिव हो गई. लेकिन अपने पांव पीछे खींचने की बजाय ज़रीन ने उनकी बॉडी शेमिंग करने वालों को ढंग से समझा दिया.