शिवराज सिंह चौहान चौथी बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए हैं. उन्होंने 24मार्च को सदन में विश्वास मत भी हासिल कर लिया. आते ही मीटिंग शुरू कर दी. कोरोनापर सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए. पर शिवराज की वापसी उतनी आसान थी नहीं, जितनीपर्दे के सामने से दिख रही है. शिवराज के नाम से पहले कई तरह की थ्योर चल रही थी किक्यों शिवराज चौथी बार एमपी के सीएम नहीं बन सकेंगे. इस वीडियो में हम बात कर रहेहैं इन्हीं थ्योरीज की.