डूंगरपुर. राजस्थान का एक जिला है. सुर्खियों में है क्योंकि एक वीडियो वायरल हुआ है. मामला ये कि एक विधायक ने सरकारी डॉक्टर को थप्पड़ मार दिया है, ऐसा आरोप लगा है. डॉक्टर ने केस दर्ज करा दिया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं रामप्रसाद डिन्डोर. भारतीय ट्राइबल्स पार्टी (बीटीपी) के नेता हैं. मंगलवार 12 जनवरी को तैश में सरकारी अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों पर अवैध वसूली का आरोप लगाया. गुस्से में पद की मर्यादा भूल गए. डॉक्टर पर हाथ उठा दिया. पूरा मामला किसी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो वायरल हो गया. हालांकि विधायक ने मारपीट की किसी भी घटना से इनकार किया है.
विधायक रामप्रसाद डिन्डोर ने जिस पर हाथ उठाया, उनका नाम है डॉक्टर रोहित लबाना. स्त्रीरोग विशेषज्ञ हैं. विधायक का कहना है कि डॉक्टर लबाना की शिकायतें उन्हें लगातार मिल रही थीं कि वो पैसा लेकर इलाज करते हैं. विधायक के मुताबिक, एक दिव्यांग ने उनसे शिकायत की थी कि उसकी पत्नी की डिलीवरी के एवज में डॉक्टर ने उससे 5 हजार रुपये लिए.
इसी मामले को लेकर विधायक सागवाड़ा के सरकारी अस्पताल पहुंचे थे. वहां डॉक्टर के साथ उनकी कहासुनी हो गई. आरोप है कि गुस्से में विधायक ने डॉक्टर को चांटा मार दिया. इसके बाद बवाल हो गया. अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों ने काम का बहिष्कार कर दिया. रात होते-होते वीडियो भी वायरल हो गया. रात में डॉक्टर ने विधायक के खिलाफ FIR लिखा दी. राज्य के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के साथ अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
डॉक्टर रोहित लबाना ने कहा कि जब मुझे पता चला कि विधायक अस्पताल में हैं और मुझसे मिलना चाहते हैं तो मैं उनके पास गया. उनके साथ एक आदमी था, जो आरोप लगा रहा था. वो आदमी कह रहा था कि उसने किसी को पैसे दिए, मैं अपनी बात कहता, इतने में ही विधायक ने मुझे चांटा मार दिया. विधायक रामप्रसाद डिन्डोर ने कहा कि उन्होंने किसी के साथ कोई अभद्रता नहीं की है. फिलहाल सागवाड़ा पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है.
छात्रा ने BJP के पूर्व विधायक पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया, परिजनों ने पीट दिया