The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • zomato delivery boy secret gan...

Zomato डिलीवरी बॉय ने कस्टमर से कहा, 'खाना ला रहा, कुछ और लाऊं... सीक्रेट गांजा'

क्या कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि डिलीवरी बॉय ने ही आगे से आपको मेसेज किया हो कि आपके लिए कुछ लेकर आना है तो बताओ?

Advertisement
zomato delivery boy viral message cigarette ganja
चैट में 2 बजकर 27 मिनट पर डिलीवरी बॉय का पहला मैसेज आया था. (फ़ोटो- आजतक/सोशल मीडिया/Unsplash.com)
pic
मनीषा शर्मा
11 सितंबर 2023 (Updated: 11 सितंबर 2023, 12:57 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

देर रात कुछ खाना है तो Zomato कर लो. खाना आ जाएगा. और खाने के साथ कुछ और चाहिए तो डिलीवरी बॉय को बोल देते हैं. वो भी आ जाएगा. लेकिन क्या कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि डिलीवरी बॉय ने ही आगे से आपको मेसेज किया हो कि आपके लिए कुछ लेकर आना है तो बताओ… जैसे सिगरेट या गांजा. अरे-अरे, आप नाराज ना हों. हमें पता है आप गांजा नहीं फूंकते हैं. लेकिन कई लोग गांजा-सिगरेट फूंकते हैं, दारू की बोतल भी खाली करते हैं. यही सोचकर एक जोमैटो डिलीवरी बॉय ने एक कस्टमर से मैसेज में कह दिया,

“मैडम में आपका ऑर्डर लेकर आ रहा हूं. कुछ और चाहिए हो आपको तो बताइए… सीक्रेट गांजा या कुछ और…”

X (ट्विटर) पर @thecontentedge नाम के हैंडल से 10 सितंबर को एक चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया. इस चैट में आप देख सकते हैं कि 2 बजकर 27 मिनट पर डिलीवरी बॉय का पहला मेसेज आता है जिसमें वो रास्ते में होने की बात कहता हूं. 5 मिनट बाद यानी 2 बजकर 32 मिनट पर दूसरा मैसेज आता है कि आपको कुछ और चाहिए? कस्टमर इन मेसेज का जवाब नहीं देतीं तो 3 मिनट बाद खुद ही सीक्रेट गांजा लाने की बात कहता है. हालांकि उसने मेसेज में 'सीक्रेट गंजा' लिख दिया जो भाषाई गलती लगती है.

इस पोस्ट को शेयर करते हुए साक्षी ने लिखा,

“मेरी रूममेट ने कल रात ज़ोमैटो पर ऑर्डर किया था और डिलीवरी बॉय ने यह मेसेज किया.”

इस पोस्ट के नीचे साक्षी ने कॉमेंट करके बताया कि ‘सीक्रेट गंजा’ का मतलब सीक्रेट गांजा (मारिजुआना) है.

कॉमेंट्स में दर्शन राणा नाम के यूजर ने लिखा, 

“शायद सब खाने के बाद कुछ और मन हो जाए, बंदा कुछ ज़्यादा ही काम के लिए समर्पित हो गया इधर.”

एक यूजर ने लिखा,

“हाहा. इसलिए ज़ोमैटो के शेयर के दाम इतने बढ़ रहे हैं.”

फेनिल कोठारी नाम के यूजर ने लिखा,

“कितना बड़ा दिल है भाई का.”

निखिल पांडे नाम के यूजर ने लिखा,

“काश ऐसे नेक दिल वाले डिलीवरी बॉय औऱ हों. भगवान इसे सुख औऱ समृद्धि दें.”

नोट:

1. इस मामले में हमने ज़ोमैटो से बात करने की कोशिश की लेकिन उनका पक्ष अभी सामने नहीं आया है. जैसे ही इसपर कुछ अपडेट आएगा स्टोरी अपडेट की जाएगी.

2. ये पोस्ट जिन्होंने शेयर किया है वो एक मीम मेकर हैं. यानी मीम बनाती है, तो ये पोस्ट गलत है या सही इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. 

ये भी पढ़ें: धोनी अमेरिका में, ट्रंप को पता चला तो बुला लिया, फ़ोटो वायरल हो गई!

ये भी पढ़ें: ट्रेन ड्राइवर रिटायर हुआ, रिटायरमेंट पर पूरा स्टेशन नाचा, VIDEO वायरल

वीडियो: खर्चा पानी: जोमैटो निवेशकों की चांदी, क्या है प्रॉफिट के पीछे का खेल? बैंकों को 87,000 करोड़ का चूना

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement