The Lallantop
Advertisement

ट्रेन ड्राइवर रिटायर हुआ, रिटायरमेंट पर पूरा स्टेशन नाचा, VIDEO वायरल

वीडियो में देखा जा सकता है कि मोटरमैन ने माला पहनी हुई है. गाजा-बाजा चल रहा है. स्टेशन पर सभी लोग डांस कर रहे हैं.

Advertisement
mumbai motorman retirement function viral video
स्टेशन पर गाजा-बाजा चल रहा है, सभी लोग डांस कर रहे हैं. (फ़ोटो/वायरल वीडियो से स्क्रीनशॉट)
6 सितंबर 2023 (Updated: 6 सितंबर 2023, 13:10 IST)
Updated: 6 सितंबर 2023 13:10 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नौकरी में लोगों का रिटायरमेंट तो होता ही है. लेकिन ऐसा बहुत बार होता है कि लोग अपना काम इतना अच्छे से करते हैं कि उनके रिटायरमेंट पर जश्र मनाया जाता है. जश्र मनाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है. वीडियो मुंबई का है. जिसमें एक मोटरमैन (ड्राइवर) का रिटायरमेंट फंक्शन चल रहा है और उसमें बच्चे, बड़े सब डांस कर रहे हैं.  

वीडियो को X (ट्विटर) पर @mumbairailusers नाम के पेज़ ने तीन सितंबर को शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मोटरमैन ने माला पहनी हुई है. गाजा-बाजा चल रहा है. स्टेशन पर सभी लोग डांस कर रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया, 

"पिछले हफ्ते एक जश्न मनाया गया.  एक मोटरमैन ने अपने रिटायरमेंट के दिन आखिरी बार लोकल ट्रेन चलाई. कई सालों की सेवा के बाद बिना किसी रुकावट के ऐसा करना एक बड़ी उपलब्धि है."

 गाजे बाजे और नाच के साथ मोटर मैन को विदा किया गया है. लोग भी इस वीडियो की बहुत तारीफ़ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 

“मुंबई वासियों को प्यार. ये एक बड़ा विदाई समारोह है. वाह हमारी मुंबई. बधाई.”


दूसरे यूजर ने लिखा,

“यह वाकई काबिले तारीफ़ है. ये सभी लोग इससे भी ज़्यादा सम्मान के लायक हैं.”

विकी रावत नाम के एक यूजर ने लिखा,

“मोटरमैन कुछ नए लोगों की बदौलत रिटायरमेंट का आनंद लें, लोको पायलट समय पर ट्रेन चलाएंगे.”

रिटायरमेंट पर जश्र मनाने का एक और वीडियो

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा सिटी थाने का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. ब्यावरा सिटी थाने के टाउन इंस्पेक्टर (TI) के ट्रांसफर पर लोग डांस कर रहे थे. TI को दूल्हे की तरह घोड़ी पर बैठाया गया था, क्योंकि उन्होंने अपने काम के साथ-साथ लोगों की मदद की थी.

वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर पत्रकार ब्रजेश राजपूत ने शेयर किया था. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,

“ये किसी की बारात नहीं, राजगढ़ जिले के ब्यावरा सिटी थाने के टीआई राजपाल सिंह राठौर की विदाई है. जिसमें पुलिसकर्मियों ने उन्हें दूल्हे की तरह ही घोड़ी पर बैठाकर ब्यावरा शहर में जुलूस निकाला और डीजे पर जमकर नाचे. न केवल पुरुष बल्कि महिला पुलिसकर्मी भी नाचने में पीछे नहीं रहीं.”

ये भी पढ़ें: पहले बस को चूमा फिर गले लगाकर रोने लगा, रिटायरमेंट के वक्त ड्राइवर का VIDEO VIRAL

वीडियो: एलेक्स हेल्स की रिटायरमेंट पर इंडिया-पाकिस्तान के फ़ैन्स 170-0 क्यों याद करने लगे?

thumbnail

Advertisement

Advertisement