The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • world youngest billionaire livia voigt forbes list of richest people in 2024

Forbes लिस्ट की सबसे यंग अरबपति की उम्र जान कर कुछ लोग अपने बच्चों के पीछे पड़ जाएंगे

Forbes Youngest Billionaires: 19 साल की Livia Voigt दुनिया की सबसे कम उम्र की अरबपति हैं. उनकी बड़ी बहन भी युवा अरबपतियों की लिस्ट में हैं.

Advertisement
Forbes Youngest Billionaire Livia Voigt
लिविया वॉयज यूनिवर्सिटी में साइकोलॉजी की पढ़ाई कर रही हैं. (फोटो: @ForbesBR)
pic
सुरभि गुप्ता
4 अप्रैल 2024 (Published: 11:08 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Forbes ने हाल ही में साल 2024 के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट जारी की है. ये लिस्ट दुनिया के अरबपतियों की है. इसमें सबसे युवा अरबपतियों (Forbes Youngest Billionaires) के नाम भी हैं. अरबपतियों की इस लिस्ट में सबसे युवा 25 लोग 33 साल या उससे कम उम्र के हैं. इसी लिस्ट के मुताबिक दुनिया की सबसे कम उम्र की अरबपति एक 19 साल की लड़की है. उसका नाम लिविया वॉयज (Livia Voigt) है.

सबसे कम उम्र की अरबपति कौन सी पढ़ाई कर रही?

Forbes के मुताबिक ब्राजील की रहने वाली Livia अभी कॉलेज स्टूडेंट हैं. जी हां, वो अभी एक यूनिवर्सिटी में साइकोलॉजी की पढ़ाई कर रही हैं. उनकी कुल संपत्ति 1.1 बिलियन डॉलर (करीब 9179 करोड़ रुपये) है. लिविया वॉयज WEG की सबसे बड़ी शेयरहोल्डरों में से एक हैं. WEG लैटिन अमेरिका की एक बड़ी इलेक्ट्रिक मोटर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. 

ये भी पढ़ें- फोर्ब्स की अरबपतियों की लिस्ट में शामिल रेणुका जगतियानी कौन हैं? Lifestyle, Max जैसे ब्रैंड्स इन्हीं के हैं

लिविया अभी तक कंपनी के बोर्ड का हिस्सा नहीं हैं और न ही कंपनी में किसी बड़े पद पर हैं, लेकिन उनके पास WEG की 3.1% हिस्सेदारी है. लिविया की बड़ी बहन डोरा वॉयज भी युवा अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हैं. लिविया की तरह डोरा की भी WEG में 3.1% की हिस्सेदारी है. वो भी अब तक कंपनी में किसी पद पर नहीं हैं.

दादा ने दो लोगों के साथ मिलकर शुरू की थी कंपनी

लिविया के दादा Werner Ricardo Voigt कंपनी के को-फाउंडरों में से एक थे. Werner Ricardo Voigt ने Eggon Joao da Silva और Geraldo Werninghaus के साथ मिलकर इस कंपनी की स्थापना की थी. कंपनी की दस से अधिक देशों में फैक्ट्रीज हैं. साल 2022 में इसका रेवन्यू लगभग 6 बिलियन डॉलर (50 हजार करोड़ रुपये से अधिक) था.

फोर्ब्स के मुताबिक दुनिया में कुल मिलाकर 2,781 अरबपति हैं. ये तादाद पिछले साल की तुलना में 141 अधिक है. सबसे ज्यादा अरबपति अमेरिका में हैं. अरबपतियों की संख्या के लिहाज से चीन दूसरे नंबर पर है और भारत तीसरे पायदान पर है. फोर्ब्स के मुताबिक इस साल अमेरिका में 813 अरबपति, चीन में 473 अरबपति और भारत में 200 अरबपति हैं.

वीडियो: खर्चा पानी: World Inequality Lab का बड़ा खुलासा, 1% अमीरों का देश की 40% संपत्ति पर कब्जा?

Advertisement