सेहत अड्डा 3.0 के इस स्पेशल एपिसोड में हमारे मेहमान हैं पद्म श्री डॉ. प्रवीणचंद्रा, चेयरमैन, इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी, मेदांता और डॉ. अरुण मोहंती, डायरेक्टर,इन्ट्रा वास्कुलर इमेजिंग एंड कार्डियोलॉजी, सर गंगाराम हॉस्पिटल. इस सेशन में बातहोगी आपके दिल के बारे में. जानेंगे हार्ट अटैक आ जाए तो तुरंत क्या करना चाहिए,अपने दिल का ख्याल कैसे रखें, खाने-पीने की कौन सी चीज़ें हार्ट अटैक का रिस्क बढ़ातीहैं. और भी बहुत कुछ. तो सुनिए.