क्या-क्या हुआ जब राज कुंद्रा जेल से निकलकर घर जाने लगे?
जेल से निकलते ही राज को फोटोग्राफर्स ने चारों तरफ से घेर लिया.
Advertisement

मुंबई के आर्थर रोड जेल से निकलकर घर जाते राज कुंद्रा.
19 जुलाई को राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने पॉर्न कॉन्टेंट बनाने और मोबाइल ऐप्लिकेशन की मदद से ऑनलाइन अपलोड करने मामले में गिरफ्तार किया था. पिछले दिनों मुंबई पुलिस ने इस मामले में 1400 पन्नों की चार्जशीट फाइल की. इसमें उन्होंने राज कुंद्रा को इस पूरे पॉर्न रैकेट का मुख्य आरोपी बताया. उस चार्जशीट में ये भी बात दर्ज थी कि राज कुंद्रा अपना पॉर्न बिज़नेस कैसे ऑपरेट करते थे. साथ ही उसमें शिल्पा शेट्टी समेत 42 लोगों के बयान भी दर्ज थे.

जेल से निकलकर बाहर आते राज कुंद्रा. (फोटो- कुणाल पाटिल पीटीआई)
शिल्पा ने पुलिस को दिए बयान में कहा था कि उन्हें नहीं पता था कि राज कुंद्रा क्या कर रहे हैं. उनका शब्दश: बयान आप नीचे पढ़ सकते हैं-
”राज कुंद्रा ने विआन इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड नाम की कंपनी 2015 में शुरू की थी. तब से लेकर 2020 तक मैं उस कंपनी में डायरेक्टर के पद पर थी. मगर फिर मैंने निजी वजहों से उस पोस्ट से रिज़ाइन कर दिया. मुझे हॉटशॉट्स या बॉलीफेम जैसे एप्स के बारे में नहीं पता. मैं अपने काम में इतनी व्यस्त थी कि मुझे पता नहीं चला कि राज कुंद्रा क्या कर रहे हैं.”

पुलिस के मुताबिक राज कुंद्रा और रायन थॉर्प ने फिल्म लाइन में स्ट्रगल कर रहीं आर्थिक रूप से कमजोर लड़कियों का फायदा उठाया. उनसे अश्लील वीडियोज़ शूट करवाए. इन वीडियोज़ को मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से सब्सक्रिप्शन बेसिस पर देखने के लिए उपलब्ध करवाया जाता था. इससे अवैध तरीके से वो लोग करोड़ों रुपए कमाते थे. मगर जिन लड़कियों से वीडियोज़ शूट करवाए जाते थे, उन्हें बहुत कम या कई मामलों में कोई पैसा नहीं दिया जाता था. चार्जशीट में पुलिस ये भी दावा करती है कि राज कुंद्रा और रायन थॉर्प ने मिलकर वॉट्स ऐप और ईमेल से ढेरों सबूत मिटा दिए थे.
राज कुंद्रा के जेल से निकलने के बाद शिल्पा शेट्टी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से अपनी भावनाएं जनता के साथ शेयर कीं. हालांकि इस पोस्ट में उन्होंने राज कुंद्रा का ज़िक्र नहीं किया. उनकी वो पोस्ट आप नीचे देख सकते हैं-