The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Whale fish swallowed man while kayaking then spat him out video viral

समुद्र में नाव चलाते शख्स को पूरा निगल गई व्हेल, फिर थूककर बाहर फेंका, वीडियो वायरल

23 साल के आद्रियान सिमांका (Adrian Simancas) कुछ दिन पहले अपने पिता के साथ मैगलान की खाड़ी में समुद्र की लहरों पर पैडलिंग कर रहे थे. तभी एक बहुत बड़ा समुद्री जीव आया और उसने आद्रियान को पूरी तरह अंदर ले लिया.

Advertisement
Kayaker Swallowed By A Whale While Kayaking, Said I Thought It Had Eaten Me
कयाकिंग करते वक्त वेल ने निगल लिया था. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
रिदम कुमार
17 फ़रवरी 2025 (Updated: 17 फ़रवरी 2025, 06:54 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आप समुद्र में नैया दौड़ा रहे थे. बहुत मजा आ रहा था. यही तो है ड्रीम लाइफ. खुले आसमान के नीचे और गहरे पानी वाले समुद्र की सतह पर नैया वाली छैया-छैया. कित्ते लोग होते हैं जो ऐसी जिंदगी जी रहे हैं? लेकिन तभी हुआ हमला. एक विशाल व्हेल ने आपको अपने जबड़े में ले लिया. अब हर तरफ अंधेरा है… तभी नींद खुल गई.

सोचिए, जिस कल्पना के बारे में पढ़कर ही रौंगटे खड़े हो जाएं, वो किसी के साथ पेश आ जाए तो क्या हो. ऐसे हादसे का अनुपात भी ‘1 : कई करोड़’ होगा, लेकिन आद्रियन सिमांका ने कल्पना में भी ये नहीं सोचा होगा कि वो एक आदमी वही होंगे. समुद्र में पैडलिंग करते वक्त उन्हें एक व्हेल मछली ने लगभग निगल लिया था. लेकिन फिर जो हुआ उसका अनुपात तो '1 : कई अरब' होगा.

BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, 23 साल के आद्रियान सिमांका (Adrian Simancas) कुछ दिन पहले अपने पिता के साथ मैगलान की खाड़ी में समुद्र की लहरों पर पैडलिंग कर रहे थे. तभी एक बहुत बड़ा समुद्री जीव आया और उसने आद्रियान को पूरी तरह अंदर ले लिया. इससे पहले कि वो कुछ समझ पाते, वो व्हेल के जबड़े में थे. लेकिन उसके बाद जो हुआ उसे कमाल ही कहा जा सकता है. व्हेल ने आद्रियान को निगलने के लिए जबड़े में तो लिया, लेकिन किसी वजह से ऐसा ना करके उन्हें ‘थूक कर’ बाहर फेंक दिया.

इस हैरअंगेज हादसे का वीडियो भी सामने आया है. बाद में बीबीसी को दिए इंटरव्यू में आद्रियान ने बताया, 

“मैंने अपनी आंखें बंद कर लीं और जब मैंने उन्हें खोला तो मैं उसके मुंह के अंदर था. मुझे लगा कि मेरे चेहरे पर कोई चिपचिपा पदार्थ है. सब कुछ गहरा नीला और सफेद था.”

आद्रियान ने आगे बताया कि उनके मन में ख़्याल आया कि क्या होगा अगर फिश उन्हें पूरा निगल जाए. उन्होंने महसूस किया कि उन्हें ऊपर की ओर धकेला जा रहा है. उन्होंने कहा, 

“मुझे डर था कि मैं अपनी सांस नहीं रोक पाऊंगा. ऐसा लगा जैसे मैं हमेशा के लिए पानी के नीचे था, लेकिन फिर मैं पानी के ऊपर आया और पाया कि उसने मुझे नहीं खाया है.”

इस एडवेंचर को रिकॉर्ड करने के लिए उनके पिता डाल सिमांका ने अपनी नाव के पीछे एक कैमरा लगा रखा था. पूरी घटना उनके कैमरे में रिकॉर्ड हो गई.

वीडियो फुटेज के बारे में आद्रियान ने कहा,

“जिस समय व्हेल मुझे निगल रही थी मैंने उस समय नहीं देखा था कि यह कितनी बड़ी थी. वीडियो को देखकर, मुझे एहसास हुआ कि अगर मैंने देखा होता तो मैं और भी ज़्यादा डर जाता.”

वहीं पिता डाल ने बताया कि उन्हें अपने पीछे कुछ तेज़ी से गिरने की आवाज़ सुनाई दी थी. जब उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो आद्रियान वहां नहीं थे. उन्होंने कहा,

“मैंने मुड़कर पीछे देखा तो मुझे आद्रियान नहीं दिखा. मुझे एक सेकंड के लिए चिंता हुई, लेकिन फिर मैंने उसे पानी से बाहर निकलते देखा. मैंने वहां एक बहुत बड़ा जीव देखा. उसका आकार देखकर मुझे अचानक अंदाज़ा हो गया कि वो एक व्हेल फिश थी.”

आद्रियान के साथ हुए इस अजीब हादसे पर एक्सपर्ट ने भी राय दी. उनका मानना है कि व्हेल ने मछलियों के ग्रुप को खाते समय गलती से आद्रियान को निगल लिया होगा. बीबीसी से बातचीत ब्राजील के संरक्षणवादी रोचेड जैकबसन सेबा ने बताया, 

“व्हेल का गला केवल छोटी मछलियों और झींगा को निगलने के लिए ही चौड़ा होता है. कयाक की बात तो दूर एक इंसान को निगलना भी शारीरिक रूप से असंभव है. समुद्र के उस इलाके में कयाकिंग जैसी एक्टिविटी जोखिम भरी हो सकती हैं."

सेबा ने समझाया कि इंजन वाली नावें शोर पैदा करती हैं जिसे व्हेल परेशान हो सकती हैं.

वीडियो: तारीख: कॉफी पीने पर क्यों दी जाती थी मौत की सजा?

Advertisement