'गुलाबो सिताबो' में अमिताभ का लुक एक साल पहले खींची गई इस फोटो से हूबहू मिल रहा है
ऐसा कैसे मुमकिन हो पाया, ये अभी रहस्य है.

अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म गुलाबो सिताबो का फर्स्ट लुक एकदम से पुरानी दिल्ली के उस आदमी की तरह है जिसकी तस्वीर मैंने पिछले साल ली थी और पोस्ट की थी. वैसा ही स्कार्फ, दाढ़ी और चश्मा!
एक और ट्वीट में मयंक ने लिखा-OH DAMN! Actor Amitabh Bachchan’s “first look” from the forthcoming movie Gulabo Sitabo is exactly the replica of an Old Delhi man whose portrait I clicked and posted on my Insta in Jan last year—down to his scarf, beard, glasses! My portrait inspired banker..see next tweet! pic.twitter.com/DhVh2vU35L
— mayank austen soofi (@thedelhiwalla) May 23, 2020
पुराने दिल्ली वाले उस आदमी की तस्वीर ने केरल के बैंकर जो थॉमस को इतना प्रेरित किया कि उन्होंने कुछ दिनों बाद इसे एक खूबसूरत स्केच में बदल दिया. उन्होंने मेरे साथ साझा भी किया था. उन्होंने ही बताया कि गुलाबो सिताबो फिल्म में अमिताभ का लुक उस आदमी से मिलता-जुलता है, जिसकी तस्वीर मैंने ली थी.
अब वो तस्वीर देखिए जो उन्होंने 29 जनवरी 2019 को ट्विटर पर अपलोड की थी.My portrait of the Old Delhi man inspired banker Joe Thomas in Kerala’ to turn it into a beautiful sketch a few days later, which he was kind enough to share with me! He’s the one who just pointed out to me the Gulabo’s Amitabh Bachchan resemblance to the real man I’d snapped! pic.twitter.com/s43Gbk92zj
— mayank austen soofi (@thedelhiwalla) May 23, 2020
मामले को लेकर हमने मयंक से बात करने की कोशिश की लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई. इस मामले पर शूजीत सरकार और अमिताभ बच्चन ने अब तक कुछ भी नहीं कहा है. जाते-जाते फ़िल्म के बारे में जानते जाइए. फिल्म में अमिताभ बच्चन खालिस लखनवी मुस्लिम बुजुर्ग बने हैं. आयुष्मान का किरदार उसी बुजुर्ग के घर में किराए पर रहता है. दोनों की आपस में बिलकुल नहीं बनती. फिल्म का नाम यूपी के लोकल कठपुतली किरदारों ‘गुलाबो और सिताबो’ से प्रेरित है. इन दोनों प्रसिद्ध किरदारों का रेफरेंस कई लोक कथाओं और गीतों में आता है. फ़िल्म की शूटिंग लखनऊ में हुई है. हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर शूजीत ने बताया था कि शूटिंग के दौरान लोग मिर्ज़ा शेख़ के गेटअप में लोग अमिताभ को पहचान तक नहीं पाते थे. अमिताभ लखनवी टोन में ही बातें किया करते थे.Sir, I Wanna Grow Old Like You! pic.twitter.com/Di3uHIyCaj
— mayank austen soofi (@thedelhiwalla) January 29, 2019
विडियो- यूपी की मशहूर कठपुतली के किरदारों से अमिताभ-आयुष्मान की फिल्म का क्या कनेक्शन है?