विराट कोहली ने इतने टैटू बनवा रखे हैं, आखिरी दो उनके करियर के सबसे बड़े पल दिखाते हैं
जानिए हर टैटू का अर्थ.

विराट कोहली. दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज औत टीम इंडिया के सेनापति. विराट सिर्फ़ क्रिकेट की वजह से ही चत्र्चा में नहीं रहते हैं. बल्कि अपने लुक्स, ड्रेसिंग स्टाइल और अपने फ़ैशन सेन्स की वजह से भी यूथ में पकड़ रखते हैं. लोग-बाग़ विराट कोहली की बाक़ायदा नक़ल करते हैं पहनने ओढ़ने में. विराट के ढेर सारे टैटू भी यंगिस्तान में डिस्कशन के सब्जेक्ट होते हैं. आज विराट का जन्मदिन है. आज हम आपको बताएंगे कि विराट की बॉडी पर टोटल कित्ते टैटू हैं. और उनका मतलब क्या है?
आइए विराट के एक-एक टैटू का मतलब समझाते हैं आपको-
पहला टैटू-
ये जो पहला टैटू है ये विराट ने कराया है अपनी मां के नाम का. विराट की मां का नाम है सरोज.
दूसरा टैटू-
ये अपनी बांह पर पीछे की ओर विराट ने अपने पिता का नाम गुदवाया हुआ है. विराट के पिता का नाम प्रेम कोहली है.
तीसरा टैटू-
बाएं बाजू के कंधे पर बनवाया है 'गॉड्स आई' ये इंसान की सतर्कता और चौकस रखने का सिंबल है.
चौथा टैटू-
ये है शांति और शक्ति का प्रतीक मॉनेस्ट्री
पांचवा टैटू-
इस टैटू का मतलब है ब्रह्माण्ड. जो एक आंख की तरह दिखता है.
छठवां टैटू-
विराट भक्त हैं शिव के. यहां इस टैटू में साधना में बैठे शिव हैं
सातवां टैटू-
ये है ट्राइबल टैटू. ये प्रतीक है आक्रामकता का. हमले का.
आठवां टैटू-
इस टैटू में है एक सामुराई योद्धा. जैसे विराट होते हैं फ़ील्ड पर एक योद्धा की तरह.
नौवां टैटू-
इस टैटू में है स्कॉर्पियो. इसी राशि के हैं विराट.
दसवां टैटू-
2008 में कोहली ने वन डे इंटर नैशनल क्रिकेट में डेब्यू किया. कोहली भारत की ओर से वन डे में आने वाले 175वें खिलाड़ी बने. इसलिए उनकी वन डे कैप का नंबर भी 175 है.
ग्यारहवां टैटू-
तीन साल बाद विराट टेस्ट क्रिकेट में आए. 2011 में जब विराट टेस्ट क्रिकेट में आए तो वो 269वें खिलाड़ी थे.
ये भी देखें: