2 वायरल वीडियो: बिहार में लड़की-लड़के को साथ देखकर दबोचा, रेप की कोशिश की
एक मामले में घरवालों ने जो किया, उसके बारे में लड़की-लड़के को कोई अंदाजा नहीं रहा होगा.
Advertisement

ये इस वायरल विडियो के अलग-अलग फ्रेम्स से लिए गए स्क्रीनशॉट्स हैं. आपको दिख रहा होगा कि किस तरह लोग लड़की के साथ बेहूदगी दिखा रहे हैं. उसका दुपट्टा छीन रहे हैं. उसके साथ जबर्दस्ती कर रहे हैं. लड़के को भी बुरी तरह पीटा गया.
ओम शांति ओम. कई वजहों से याद है हमको. दीपिका पादुकोण की एंट्री. पुनर्जन्म वाली फिल्मों का नॉस्टेलजिया. शाहरुख खान के सिक्स पैक ऐब्स. वो दर्द-ए-डिस्को. और कुछ डायलॉग्स. एक तो वो वाला. कि किसी चीज को शिद्दत से चाहो. एक दूसरा वो, जिसका हमारी खबर में जिक्र है. खबर से पहले डायलॉग पढ़िए-
हमारी फिल्मों की तरह, हमारी जिंदगी में भी ऐंड तक सब कुछ ठीक ही हो जाता है. हैपीज़ ऐंडिंग्स (विद शाहरुख के क्यूट डिंपल्स). और अगर ठीक न हो, तो वो द ऐंड नहीं. पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त, पिक्चर अभी बाकी है.अब खबर.

लड़की को जब ये दिखता है कि उसका विडियो बनाया जा रहा है, तो वो दुपट्टे से मुंह ढकने की कोशिश करती है. लेकिन आरोपी उसके दुपट्टे की तरफ झपटते हैं. उसका दुपट्टा छीनते हैं. जबरन उसका मुंह उघारते हैं. उसे इधर-उधर हाथ लगाते हैं.
नोट: हमने नीचे इस वायरल विडियो को लगाया है, उसमें दो घटनाएं एक साथ हैं. पहले विडियो के ठीक बाद जंप करके दूसरा विडियो आ जाता है. दूसरी घटना भी गया की ही बताई जा रही है. दूसरा विडियो काफी खौफनाक है. उसको देखकर लगता है कि लड़की के साथ रेप की कोशिश की जा रही है. अभी उस विडियो के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस उस घटना की भी तफ्तीश कर रही है. ये वाली खबर विडियो में दिख रही पहली घटना के बारे में है.
लड़का-लड़की साथ दिखे तो घेरकर ऐसे की बदसलूकी
लड़का-लड़की साथ दिखे तो घेरकर ऐसे की बदसलूकी
Posted by The Lallantop
on Monday, 21 May 2018
इतने में वहां मौजूद लोगों में से कोई कहता है. इनका विडियो बनाओ. लड़की दुपट्टे से मुंह ढकने की कोशिश करती है. मगर वो उसके साथ बदतमीजी करते हैं. उसको इधर-उधर छूते हैं. उसका दुपट्टा खींचते हैं. उसको दबोचते हैं. लड़की बेचारी रो रही है. गिड़गिड़ा रही है. दूसरी तरफ लड़के की पिटाई हो रही है. पहले मार थप्पड़, मार घूंसा. फिर करची (बिहार की तरफ लकड़ी के पतले डंडे को करची कहते हैं. इससे बहुत तेज लगती है) से उसको पीटा जा रहा है. लड़का बेचारा जान बचाने को कहता है. कि ये मेरी बहन है. मगर वो लोग उसको लानत देते हैं. ऐसा कुछ कि हां, बहन के साथ ये सब होता है. दूसरी तरफ उनमें से कुछ लोग बेहद बदतमीजी के साथ लड़की को लगभग घसीटते हुए वहां से ले जा रहे हैं. ऐसे ही मोड़ पर ये विडियो अचानक से खत्म हो जाता है. और जैसा कि हमने ऊपर बताया, तुरंत दूसरी घटना का विडियो शुरू हो जाता है.

आरोपियों में कुछ नौजवान हैं. एक बुजुर्ग आदमी भी है. वो लड़की के साथ मिले लड़के को पीट रहा है. देखिए, कैसे उसे लातों से मार रहा है.
पुलिस ने वायरल विडियो देखकर संज्ञान लिया हमने गया पुलिस से बात की. मालूम चला कि ये घटना वहीं की है. 15 मई की. यहां एक वजीरगंज नाम का इलाका है. यहीं पर एक तरमा नाम का गांव है. यहां से होकर एक नदी बहती है. दादर. ये वहीं नदी किनारे की घटना है. पीड़ित लड़का-लड़की ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी. वो तो पुलिस को इस वायरल विडियो के बारे में पता चला. पुलिस ने संज्ञान लिया. तफ्तीश की. आरोपियों की पहचान की. केस दर्ज किया. दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया. एक का नाम है विजय यादव. दूसरे का नाम है सुरेश चौधरी. बाकी आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी है. मालूम चला कि सारे आरोपी स्थानीय लोग हैं.

लड़की रो रही है. गिड़गिड़ा रही है. पुलिस के मुताबिक, लड़का और लड़की एक-दूसरे के रिश्तेदार हैं. लड़के की बहन लड़की के भाई की पत्नी है.
मौके का फायदा उठाकर लड़की के साथ बदसलूकी की ये जोड़ा नदी एकांत खोजकर नदी किनारे पहुंचा था. मिलने के लिए. आरोपियों ने इन्हें देखा. संस्कार के ठेकेदार बनकर इन लोगों ने दोनों के साथ मारपीट की. मौके का फायदा उठाते हुए लड़की के साथ बदतमीजी भी की. उसे मॉलेस्ट किया. उसका शारीरिक शोषण किया. पुलिस ने पीड़ित लड़का-लड़की से भी संपर्क किया. उन्हें अदालत के सामने बयान देने को कहा गया है.

1998 में रिलीज हुई थी बंधन. हीरो थे सलमान खान. हीरोइन थीं रंभा. सलमान की बहन अश्विनी भावे रंभा की भाभी थीं. इस वायरल विडियो में नजर आ रहे जोड़े के बीच भी ये ही रिश्ता है. इस घटना के दूसरे ही दिन परिवारवालों ने दोनों की शादी करवा दी.
बंधन फिल्म के सलमान खान और रंभा वाला रिश्ता था दोनों में अब आप कहेंगे कि वो शाहरुख खान वाला डायलॉग क्यों लिखा था ऊपर. ये जोड़ा असल में रिश्तेदार था. लड़के के बहन की शादी लड़की के भाई से हुई थी. यानी, बंधन फिल्म में सलमान खान और रंभा का जो रिश्ता था, वही इन दोनों का भी था. सलमान की बहनिया (अश्विनी भावे) रंभा के भाई (जैकी श्रॉफ) की बीवी थी. बाद में सलमान और रंभा में प्रेम हो गया था. इस जोड़े का भी ऐसा ही मामला था. बस घरवालों को खबर नहीं था. इस घटना के बाद उनको खबर लगी. दूसरे दिन ही (17 मई को) परिवारवालों ने फटाफट दोनों की शादी करवा दी. शायद बदनामी के डर से ये शादी करवाई गई. मगर जो भी था. शादी हो गई. पूरी घटना में बस यही एक ठीक चीज हुई. हालांकि शादी यूं तो कतई नहीं होनी चाहिए थी. प्रताड़ना, अपमान, बदसलूकी, बदतमीजी. इतना कुछ झेलना पड़ा दोनों को.
जाएं तो जाएं कहां? हमारे यहां जोड़ों को प्यार करने की जगह नहीं मिलती. ऊपर से छुप-छुपकर मिलने की मजबूरी अलग. सौ पाबंदियां. सौ खतरे. और ऊपर से समाज के कुछ चिंदी. जो अपना अलग ही कानून चलाते हैं. दो लोग मर्जी से प्यार नहीं कर सकते. दो लोग आपसी रजामंदी से सेक्स नहीं कर सकते. गले नहीं मिल सकते. हाथ नहीं पकड़ सकते. अकेले में बैठकर बोल-बतिया नहीं सकते. इंसान करे, तो क्या करे.
ये भी पढ़ें:
प्रीति ज़िंटा मुंबई की बुराई कर रही थीं और एक कैमरे ने उसे रिकॉर्ड कर लिया
कमल हसन ने ऐसा ट्वीट कर दिया है कि अमित शाह उसका स्क्रीनशॉट सेव करके रखेंगे
यूपी पुलिस किस-किस बात की रिश्वत लेती है, लिस्ट बाहर आ गई है!
पड़तालः कैसे अजय देवगन को सोशल मीडिया ने हैलिकॉप्टर क्रैश में मार डाला
बनारस हादसे में मरे लोगों के पोस्टमॉर्टम के पैसे मांगने वाले ये लोग इंसान हैं या जानवर?
6 साल से दुकान में टांग रखे हैं फटे कपड़े, जानिए अंदर क्या मिलता है ?