The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • viral video of Bengaluru policemen arguing over taking injured man to hospital

सड़क पर घायल शख्स पड़ा था, पुलिसकर्मी लड़ रहे थे- 'तू ले जा, अरे तू ले जा', वीडियो वायरल

बेंगलुरु में पुलिस वाले एक घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाने के बदले वो इस बात पर बहस कर रहे हैं कि उसे अस्पताल कैसे ले जाए. किसका वाहन इस्तेमाल किया जाए.

Advertisement
 viral video injured man lying on road bengaluru cops argue responsibility
बेंगलुरु पुलिस की लापरवाही का एक वीडियो सामने आया है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
19 जुलाई 2024 (Updated: 22 जुलाई 2024, 02:25 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बेंगलुरु पुलिस की लापरवाही का एक वीडियो सामने आया है. इसमें पुलिसकर्मी सड़क पर पड़े एक घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाने के बजाय इस बात पर बहस कर रहे हैं कि ये काम कौन करेगा और कैसे करें. किसका वाहन इस्तेमाल किया जाए. वीडियो वायरल होने के बाद बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर ने इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक घटना सोमवार, 15 जुलाई की है जिसका वीडियो अब सामने आया है. बेंगलुरु के यशवंतपुर स्थित त्रिवेणी रोड पर एक व्यक्ति व्यक्ति पड़ा हुआ था. उसके सिर से खून बह रहा था. लेकिन उसे तुरंत अस्पताल ले जाने की जगह घटनास्थल पर मौजूद पुलिस वाले आपस में बहस करते नजर आ रहे है.

इंडिया टुडे से जुड़े सगाय राज के मुताबिक पुलिसकर्मी इस बात पर बहस कर रहे हैं कि घायल व्यक्ति को कैसे अस्पताल लेकर जाया जाए. उन पुलिसकर्मियों में ट्रैफिक पुलिस वाले भी नजर आ रहे है. दोनों एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालने में लगे हुए हैं.

बाद में वहां से गुजर रहे एक निजी वाहन से घायल को अस्पताल ले जाया गया. 

पुलिस की इस लापरवाही का वीडियो घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने बना कर वायरल कर दिया. वीडियो जैसे ही बेंगलुरु कमिश्नर के संज्ञान में आया उन्होंने मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए.

ये भी पढ़ें- कांवड़ यात्रा मामले में CM योगी की एंट्री, अब पूरे UP के लिए आदेश जारी, दुकानों पर लिखना होगा मालिक का नाम

DCP ऑफिस की ओर से एक बयान जारी किया गया. इसमें घटना की जानकारी देते हुए बताया गया कि 15 जुलाई की रात एक व्यक्ति फिसल कर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया. उस घटना से संबंधित एक वीडियो भी सामने आया जिसमें पुलिसकर्मी एंबुलेंस बुलाने के बजाय इस बात पर बहस कर रहे हैं कि हॉस्पिटल कैसे लेकर जाया जाएं. जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पीड़ित व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

वीडियो: विवेक ऑबराय के साले आदित्य अल्वा को बेंगलुरू पुलिस ढूंढ रही है

Advertisement