The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • viral photo of pygmy marmoset in Ocean Park Hong Kong

फोटू का शौकीन छोटू बंदर और चीन का मंकी न्यू इयर

2 फरवरी को हॉन्ग कॉन्ग से ये फोटो चला है. अब तक दुनिया देख चुकी है. देख लो. फिर न कहना बताया नहीं.

Advertisement
Img The Lallantop
Source: Reuters
pic
आशुतोष चचा
3 फ़रवरी 2016 (Updated: 3 फ़रवरी 2016, 08:27 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
एक फोटो घूम घूम कर आ रहा है स्क्रीन पर. हथेली पर बैठा ये प्यारा से जानवर. पता किया कि कौन हैं ये उस्ताद. जो ऐसा झिनक्का पोज दिए हैं. तो जानकारी मिली कि फोटो है 2 फरवरी दिन मंगलवार की. जगह हॉन्ग कॉन्ग का ओशिएन पार्क. लेकिन इस फोटो के बारे में खोजते हुए कुछ और पता चला. हम बताते हैं. मतलब का लगे तो नोट कल्लो याद कल्लो. कौन है ये उस्ताद ये है पिग्मी मार्मोजेट. दुनिया का सबसे छोटा बंदर. शकल देख लो इसकी. चूहे जित्ता तो है. आदमी के नाखून के बराबर हाथ. लेकिन इसकी पकड़ने की क्वालिटी कर्री होती है. पेड़ की डालों पर गजब चौकड़ी करता है. खाते पीते मस्त रहता है. खाता है पेड़ों से निकला गोंद. ज्यादातर अमेरिकी एरिया में मिलता है. चीन का बंदर कनेक्शन बंदर चाइना के लिए बहुत मायने रखता है. उनका मंकी न्यू इयर शुरू हो रहा है इस 8 फरवरी को. बंदर चीनियों का 9 नंबर की जोडिएक शाइन है. मने राशि जैसे होती है न हम लोगों के यहां. मेष, वृश्चिक, सिंह कुंभ वगैरह. कुल 12 ठो. इतनी ही चाइना में भी हैं. उसमें से 9वें नंबर पर है बंदर. इसी हिसाब से इनका कैलेंडर भी बनता है. जमीन से जुड़ी डाल पर उकड़ू बैठा बंदर निशानी है. कि चीनी जमीन और पर्यावरण से जुड़े रहें. ये देखो कित्ता बड़ा है https://www.youtube.com/watch?v=aUV5BYOvouQ

Advertisement