The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • village bhabhi's bhojpuri dance goes viral

जबर वायरल हो रहा है सफेद साड़ी पहने भाभी जी का भोजपुरिया डांस

ऐसे नाचना आसान नहीं होता, इसके लिए बहुत हिम्मत चाहिए.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
प्रज्ञा
13 अप्रैल 2017 (Updated: 13 अप्रैल 2017, 01:47 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
लोगों को शादी-ब्याह का इंतजार होता है गांव देहातों में. वहीं क्यों शहरों में भी. के कब मंडप सजे, ढोल-नगाड़े बजे और शुरू हो जाए उनका बारात वाला डांस. एकदम लकलकउआ कपड़े पहनकर लोग अपनी महीनों की डांस करने की कसक पहुंच जाते हैं. फिर शुरू होता है कमरतोड़ डांस ये वीडियो वायरल हो रहा है. गाना कोई भोजपुरी चल रहा है. गांव की शादी का माहौल है. अब तक तकरीबन ढाई लाख लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. सफेद नेट की गुलाबी बॉर्डर वाली साड़ी पहने एक औरत डांस कर रही है. घूंघट काढ़े हुए है लेकिन डांस फुल मस्ती में. वीडियो का टाइटल है- विलेज भाभी डांस.  अब कहो इस वीडियो में खास क्या है? एक औरत है घर के कार्यक्रम में नाच रही है. इसमें क्या बात हुई. लेकिन एक बार वीडियो तो देखो. घूंघट में उस औरत का नाचना इतना आसान नहीं रहा होगा. अभी आप जिस स्क्रीन पर ये वीडियो देख रहे हैं, उसके बाहर का जो माहौल है, वो उस जगह से बहुत अलग है. जहां ये महिला डांस कर रही हैं. आप सोच भी नहीं सकते. सिर्फ इतना सा डांस करने के लिए उन्हें क्या-क्या सुनना पड़ सकता है. हम ये नहीं कहते कि कोई उन्हें सुनाएगा लेकिन ये बात तय है कि उस माहौल में ऐसे नाच उठने के लिए भी जिगरा चाहिए होता है. वीडियो यहां देखो. देखने के बाद तुरंत मन कर सकता है, अपने रिस्क पर देखें. https://youtu.be/uj8tLJvRzT4 जब बात चली ही तो ये वीडियो भी देख डालिए. सात समन्दर पार पर नाचती ये भाभी वायरल वीडियोज के इतिहास में एक अलग ही स्टैण्डर्ड बना चुकी हैं. ये बहुत असरदार वीडियो है. https://youtu.be/ciNTImZZeuM इतना असरदार कि एक रोज़ एक चॉकलेट कंपनी ने इस पर ऐड भी बना डाला था. https://www.youtube.com/watch?v=yICX_ZQ86Mw
ये भी देखें:

टाइगर श्रॉफ के साथी डांसर्स ने स्टेप्स सही चुने, ड्रेस गलत, बस होइ गई गड़बड़

कौन बोला IIT के लड़के पढ़ने के सिवा कुछ नहीं कर सकते

जिंदगी सानिया-शोएब की, बच्चा आपको क्यों चाहिए?

इस अफसर ने जो किया, उससे लोग घरों में टॉयलेट बनवाने को मजबूर हो जाएंगे

Advertisement