दिन में नेवी अफसर और रात में पॉर्न स्टार होता है ये जवान
29 पोर्न फिल्मों में काम कर चुका है. और 23 साल से आर्मी में है. कई मेडल मिल चुके हैं.
Advertisement

आर्मी के एक कैंप में पुशअप करते जोसफ जॉन स्मिट. (Source: stripes.com)
अंधेरी रातों में, सुनसान राहों पर हर ज़ुल्म मिटाने को एक मसीहा निकलता है, जिसे लोग शहंशाह कहते हैं
ये शहंशाह फिल्म का गाना है. जिसमें अमिताभ दिन में पुलिस वाला बने नज़र आते हैं और रात में ज़ुल्म मिटाने वाले शहंशाह का रोल अदा करते हैं. ये तो फिल्म की बात थी. लेकिन अमेरिका में ये हकीकत में हुआ है. बस थोड़ा सा अंतर है. अमेरिकन नेवी का जवान रात को पॉर्न स्टार बन जाता है. ये जानकारी सामने आने के बाद आर्मी उस जवान की जांच करा रही है.न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक 42 साल के जोसफ जॉन स्मिट 23 सालों से सेना में हैं. इस वक़्त कोरनैडो में तैनात हैं. कई मेडल्स हासिल कर चुके हैं. वह सेना के भर्ती कैंपेन में भी सेवा दे चुके हैं. ये कथित मामला सामने आने के बाद इस बात की जांच की जा रही है कि इस नेवी अफसर ने अपने इस प्रोफेशन के बारे में आर्मी को जानकारी दी थी या नहीं. और अगर आर्मी को जानकारी दी थी तो क्या उसके बाद भी वह पोर्न के प्रोफेशन में थे.

जोसफ जॉन स्मिट 29 पोर्न फिल्मों में काम कर चुके हैं. (Source: Newyork post)
अंग्रेजी अखबार सैन डिएगो यूनियन-ट्रिब्यून के मुताबिक नेवी ऑफिसर स्मिट जे वूम के नाम से 29 पॉर्न फिल्मों में काम कर चुके हैं. रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि इस नेवी ऑफिसर की पत्नी जेविल जेड भी उनके साथ पॉर्न फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
अख़बार में खबर आने के बाद स्मिट ने इस मामले में कुछ भी कहने से मना कर दिया है, लेकिन उनकी पत्नी कहना है कि उनके पति स्मिट और नेवी के उनके साथी दक्षिण कैलिफॉर्निया के कोरनैडो बेस में ऑनलाइन पॉर्न देखते थे. जेविल जेड का कहना है, 'मैं ईमानदारी से कहती हूं, उनके सभी दोस्तों को इस बारे में पता था. स्मिट को बुलाकर कहा गया कि चुपचाप काम करते रहो और अपना असली नाम जाहिर मत करो.'
जेड ने साल 2001 में पहली पॉर्न फिल्म में काम किया था. रिपोर्ट के मुताबिक पत्नी और मां बनने के लिए उन्होंने 2003 में यह काम छोड़ दिया. दोनों पति पत्नी ने 2005 में एक रियल एस्टेट फर्म शुरू की, लेकिन बिजनेस नहीं चला और ठप हो गया. भारी कर्ज के चलते दोनों ने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया. बिजनेस में इतना नुकसान हो गया कि वो उसकी भरपाई के लिए पॉर्न इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया. अफसर की पत्नी का कहना है कि इससे हमारे परिवार को मदद मिलती है. पोर्न इंडस्ट्री से जुड़ने के बाद घर की माली हालत में सुधार हुआ है. वह अपने बच्चे की देखभाल कर सकती हैं. यहां से हुई आमदनी से सारे क़र्ज़ उतार दिए हैं.
कहा जा रहा है कि नौकरी करते हुए कोई दूसरा रोज़गार करने की छूट होती है. लेकिन ये केस आर्मी से जुड़ा हुआ है. इसलिए इसे गंभीरता से लिया जा रहा है. जांच के बाद तय होगा कि अफसर पर एक्शन लिया जाएगा या नहीं.
ये भी पढ़िए :
न फौजी न कमांडो ट्रेनर, बहुत बड़ा फ्रॉड है ये शिफू