पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कंटेनर में घुसी BMW, 4 लोगों की मौत
जहां पर सड़क धंसी थी, वहीं पर हुआ हादसा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सुल्तानपुर (Sultanpur) में बड़ा हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर BMW कार और एक कंटेनर में आमने-सामने टक्कर हुई है. हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. आजतक से जुड़े आलोक श्रीवास्तव के मुताबिक पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर ये हादसा सुल्तानपुर के हलियापुर थानाक्षेत्र में हुआ है.
बताते हैं कि एक्सप्रेस वे पर माइल स्टोन 83 के पास 6 अक्टूबर को सड़क धंस गई थी. भीषण बरसात में सड़क पर करीब 15 फीट लंबा गड्ढा हो गया था. आनन-फानन सड़क को दुरुस्त तो करवा दिया गया था, लेकिन सड़क खराब होने के चलते यहां गाड़ियों का आवागमन एक ही तरफ से ही कर दिया गया था. शुक्रवार, 14 अक्टूबर को आज़मगढ़ की तरफ से एक BMW कार लखनऊ की ओर जा रही थी, जबकि दूसरी तरफ से एक कंटेनर तेज रफ्तार में आ रहा था. इसी दौरान हादसा हुआ. बताया जाता है कि कंटेनर से टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए.
यूपीडा करेगा दुर्घटना की जांचमौके पर पहुंची पुलिस कार के रजिस्ट्रेशन के आधार पर मृतकों की शिनाख्त में जुट गई है. वहीं घटना की जानकारी लगते ही डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंचे. जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि BMW सवार मृतक उत्तराखंड के हैं. उनमें से किसी एक के घरवालों से बात हो पाई है. उसी आधार पर अन्य की शिनाख्त की जा रही है. डीएम के मुताबिक यूपीडा के अधिकारियों को दुर्घटना की जांच सौप रिपोर्ट तलब की गई है.
यूपीडा ने माना वाहन आमने-सामने थेशुक्रवार को एक्सप्रेस वे पर हादसा होने के बाद यूपीडा के पीआरओ दुर्गेश उपाध्याय ने एक बयान जारी किया.
उन्होंने कहा,
यूपीडा ने पहले कहा था कि दोनों तरफ से यातायात चल रहा है'पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार को लखनऊ से गाजीपुर जा रहे कंटेनर से लखनऊ की ओर आ रही बीएमडब्लू की टक्कर हुई. दोनों वाहनों के आमने-सामने होने और रफ्तार तेज होने के कारण ये हादसा हुआ. इसमें बीएमडब्लू सवार 4 लोग बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें तत्काल सूचना पर पहुंचे यूपीडा गश्ती दल द्वारा एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल हलियापुर ले जाया गया. जहां डॉक्टरों द्वारा घायलों को मृत घोषित कर दिया गया. क्षतिग्रस्त वाहनों को तुरंत हटाकर एक्सप्रेस वे पर यातायात को सुचारु रूप से चालू करा दिया गया है.'
बीते हफ्ते जब ये सड़क धंसने की घटना सामने आई थी, तब यूपीडा के पीआरओ दुर्गेश उपाध्याय ने कहा था कि यातायात दोनों और से शुरू कर दिया गया है.
एक बयान में उनका कहना था,
लखनऊ से गाजीपुर को जोड़ता है पूर्वांचल एक्सप्रेस वे'पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के इंस्टॉलेशन का कार्य कराया जा रहा है. जिसके लिए ऑप्टिकल फाइबर केबल डालने के लिए ड्रिलिंग की गई थी, इस ड्रिलिंग से एक छेद हो गया था, जिसमें 6 अक्टूबर को भारी बारिश होने के कारण जलभराव हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर यूपीडा की तकनीकी टीम द्वारा सड़क पर बने गढ्ढे की मरम्मत का कार्य सफलतापूर्वक कर लिया गया है. अब एक्सप्रेस वे के दोनों तरफ यातायात को सुचारु रुप से चालू कर दिया गया है.'
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे यूपी की राजधानी लखनऊ को गाजीपुर से जोड़ता है. ये लखनऊ से शुरू होता है और बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़ और मऊ से होते हुए गाजीपुर तक जाता है. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे 22 हजार करोड़ रुपये की लागत से बना है और 340 KM लंबा है. इसका लोकार्पण 16 नवंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुल्तानपुर के अरवल कीरी स्थित एयर स्ट्रिप से किया था.
वीडियो देखें: पूर्वांचल एक्सप्रेस में बारिश के चलते बड़ा गड्ढा, UPEIDA ने रातों-रात भरा