आप रिव्यू नहीं, रैंट देख रहे हैं. रिव्यू तो फिल्मों का होता है, 'बागी 4' ट्रॉमाहै. ये तो पिछली तीन फिल्मों से ज़ाहिर हो चुका है कि 'बागी' फ्रैंचाइज़ के मेकर्सको ओरिजिनैलिटी से नफरत है. उसी तर्ज पर 'बागी 4' भी 2013 में आई तमिल फिल्म AinthuAinthu Ainthu की रीमेक है. और कौन-सी कमियां हैं, जानने के लिए देखिए पूरा रिव्यू.