मुरादाबाद में गोमांस तस्करी के एक मामले को दबाने की कोशिश पुलिस पर ही भारी पड़गई। इस मामले के उजागर होने पर, एसएचओ समेत 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दियागया. यह मामला तब सामने आया जब यूपी-112 की टीम ने पाकबड़ा थाने के पास एक संदिग्धहोंडा सिटी कार को रोका. कार की डिक्की में भारी मात्रा में गोमांस मिला. वरिष्ठअधिकारियों को सूचना देने के बजाय, पुलिस ने कथित तौर पर मांस को दबाने के लिएगड्ढा खोदा, कार को दूसरी जगह ले गई और तस्करों से सौदा करने की भी कोशिश की. जैसेही एसएसपी सतपाल अंतिल को इस घटना की भनक लगी, उन्होंने जांच के आदेश दे दिए. एसओजीटीम और पशु चिकित्सकों ने दबा हुआ मांस बरामद किया और जांच में गोमांस होने कीपुष्टि हुई. रिपोर्ट के बाद एसएचओ मनोज कुमार और कई सब-इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबलऔर कांस्टेबल समेत 10 पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया गया.