राजस्थान के अलवर से जबरन धर्म परिवर्तन का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है.पुलिस ने गोलेटा गांव के एक छात्रावास में छापा मारकर 52 बच्चों को मुक्त कराया,जहां कथित तौर पर मुफ़्त शिक्षा के नाम पर उनका ब्रेनवॉश करके धर्मांतरण किया जारहा था. दो लोगों अमृत और सोनू रायसिख को गिरफ़्तार किया गया है. बच्चों ने खुलासाकिया कि उन्हें हिंदू देवताओं को "नकली" बताया गया और ईसाई धर्म अपनाने के लिएमजबूर किया गया. पुलिस ने छात्रावास से धार्मिक ग्रंथ और सामग्री भी ज़ब्त की.अधिकारियों का कहना है कि यह रैकेट एक गैर-सरकारी संगठन द्वारा चलाया जा रहा था,जिसके नेटवर्क कई राज्यों में फैले हुए हैं. हिंदू संगठनों ने कड़ी कार्रवाई कीमांग की है. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए देखें वीडियो.