The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • TMC MLA Arundhati Maitra lovely calls doctors protesting against Kolkata rape-murder 'butchers' bjp slams

कोलकाता रेप-मर्डर को लेकर प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों को TMC विधायक ने कहा 'कसाई'

TMC ने अरुंधति मैत्रा उर्फ़ लवली मैत्रा को इस बयान के लिए कसा है. हिदायत दी है कि वो इस तरह के बयान से परहेज़ करें. उधर बीजेपी इसे लेकर हमलावर है. उसने विधायक के बयान का वीडियो भी शेयर किया है.

Advertisement
Arundhuti Maitra
सोनारपुर दक्षिण की विधायक अरुंधति मैत्रा. (फ़ोटो - सोशल)
pic
सोम शेखर
3 सितंबर 2024 (Updated: 3 सितंबर 2024, 09:39 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अरुंधति मैत्रा उर्फ़ लवली मैत्रा. पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना ज़िले की सोनारपुर दक्षिण विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस (TMC) की विधायक. अभिनेत्री भी हैं. मंगलवार, 3 सितंबर को BJP ने उनका एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कोलकाता रेप-मर्डर केस में प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों को ‘कसाई’ कहा है. 

वीडियो की सच्चाई क्या है?

वीडियो में मैत्रा मंच पर हैं. बांग्ला में बोल रही हैं. उनके बयान का हिंदी तर्जुमा:

“सबसे ग़रीब लोग ग्रामीण इलाक़ों से आते हैं और निजी अस्पतालों में इलाज नहीं करा सकते. वो सरकारी अस्पतालों में मेडिकल हेल्थकेयर की कमी के चलते पीड़ित हैं. उन्हें कोई इलाज नहीं मिल रहा है. क्या ये लोग इंसान हैं? डॉक्टर्स अब कसाई बनते जा रहे हैं.”

TMC ने मैत्रा को इस बयान के लिए कसा है. हिदायत दी है कि वो इससे परहेज़ करें.

ये भी पढ़ें - कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस: डॉक्टर्स ने क्या 6 मांगें रखीं?

वहीं, विपक्ष उनके ख़िलाफ़ हमलावर है. BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलिप घोष का कहना है कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, तृणमूल के नेता इस तरह के बयान देंगे. 

अपने एक्स हैंडल पर लवली मैत्रा का वीडियो शेयर करते हुए केया घोष ने कहा,

"TMC विधायक लवली मैत्रा अब डॉक्टरों की तुलना कसाई से कर रही हैं! भगवान न करे लेकिन उम्मीद है कि अगर लवली मैत्रा बीमार पड़ जाएं, तो वो अपने इलाज के लिए इनमें से किसी 'कसाई' के पास नहीं जाएंगी."

केया घोष ने तंज़िया लहजे में ये भी लिखा कि लवली मैत्रा के पति TMC सरकार के तहत काम करने वाले एक IPS अफ़सर हैं.

ये भी पढ़ें - कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस: देशभर में डॉक्टरों के हड़ताल से मरीज बेहाल, अस्पतालों में लंबी कतार

जब से राजधानी कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या की ख़बर रिपोर्ट हुई है, तभी से सूबे में तनाव है. BJP ने ममता बनर्जी सरकार पर कार्रवाई में ढिलाई और क़ुसूरवारों को बचाने के आरोप लगाए हैं. दूसरी तरफ़, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद डॉक्टर्स काम पर नहीं लौट रहे हैं. विरोध प्रदर्शन जारी है.

BJP की तरफ़ से एक और वीडियो पोस्ट किया गया है. इसमें विधायक कह रही हैं कि वो जानती हैं कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर उठने वाली उंगलियों को कैसे ‘नीचे’ करना है. बयानों पर बवाल होने के बाद से मैत्रा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

वीडियो: हिंसक हुआ 'बंगाल बंद', मारपीट, घेराव के बाद पुलिस ने किसे हिरासत में लिया?

Advertisement