असम की इस नर्स ने शादी के दिन तक ड्यूटी की, अब वाहवाही हो रही है
ड्यूटी के बाद शादी के रस्मों में शामिल होती थीं.
Advertisement

तस्वीर साभार- हेंमत नाथ.
इस संकट की घड़ी में मैं खुद को COVID-19 से लड़ने के लिए समर्पित कर रही हूं. ठीक उसी समय मैं किसी से शादी भी करना चाहती हूं. मैंने आज तक अपना कर्तव्य निभाया है. मैं अपनी शादी की रस्में पूरी होने के बाद, रात से ही अपनी ड्यूटी जॉइन कर लेना चाहती हूं.ड्यूटी से आकर पूरी करती थीं शादी की रस्में शादी की रस्मों के लिए ओली ने कोई छुट्टी नहीं ली. अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद ओली शनिवार, 16 मई को घर आयीं और फिर उनकी मेहदी की रस्म पूरी हुई. फिर ओली रविवार को सुबह हॉस्पिटल गईं. अपनी शिफ्ट पूरी की और लौटकर शादी की अन्य रस्मों में शामिल हुईं. शादी के बाद ड्यूटी जॉइन करने के बारे में ओली ने कहा-
मेरे सीनियर अधिकारी चाहते थे कि मैं सोमवार रात से ही ड्यूटी में शामिल हो जाऊं. शादी की रस्में पूरी होने के बाद मैंने ऐसा ही किया. ऐसी स्थिति में लोगों के लिए सेवा सबसे पहले आती है.ओली ने बताया कि इस शादी में परिवार के सदस्यों के अलावा बेहद कम लोग ही शामिल हुए. हालांकि नलबाड़ी के कमिश्नर भारत भूषण देवचौधरी भी शादी समारोह में शामिल हुए. फिलहाल काम के प्रति ओली का ये समर्पण लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.
वीडियो देखें : पड़ताल: असम के मुख्यमंत्री की तरफ से कथित लॉकडाउन करने का दावा कितना सच्चा?