गंगा आरती का ये वीडियो देखकर डर और श्रद्धा से आंखें भर आएंगी
सच में 'चौंकाने वाला' कारनामा है.
Advertisement

फोटो - thelallantop
फेमस होने के लिए आजकल लोग कुछ भी करते हैं. वो भी शॉर्टकट तरीकों से. इंटरनेट तो हइये है धकापेल वायरल करने के लिए. जैसे अभी ये वीडियो आया है. एक बंदा गंगा आरती कर रहा है. या करने की कोशिश कर रहा है. वो भी एकदम्मै अजीब तरीके से. हवा में लटका हुआ है. अपने हाथ में आरती वाला थाल लिए हुए है. आगे पीछे पुजारियों की तरह घुमा भी रहा है.
दरअसल ये भैया पानी के अंदर से एक हाइड्रोलिक पंप पर बैठकर निकलते हैं. हवा में उसी पर कलाकारी दिखाते हैं. वीडियो की क्वालिटी इत्ती खराब है कि उनके पैर सही से दिख नहीं रहे. लेकिन उम्मीद है कि वो मशीन से बंधे होंगे जिन पर बैलेंस बनाया गया है. बाकी स्टंट तो जानदार है ही. बंदा कहीं भी गिरा नहीं. माने प्रैक्टिस अच्छी कर रखी थी. आप ये वीडियो देख लो. लेकिन आरती करने जाना तो आराम से जाना. गंगा को स्टंट नहीं चाहिए.
ये भी पढ़ें:
दो CRPF जवानों की ये तस्वीर आपको बम बम कर देगी
मोहम्मद कैफ ने इस्लाम के ठेकेदारों से सिलेबस से बाहर का सवाल पूछ लिया है
इस वीडियो को देखकर यकीन होता है कि मौत से पहले इंसान को कोई नहीं मार सकता