आधी रात बैंक में चोर घुसा, जाते वक्त जो लेटर लिख गया- बैंक वालों के होश उड़ गए!
पूरी रात चोरी के पैंतरे आजमाता रहा चोर, फिर अनोखा लेटर लिख गया...

तेलंगाना (Telangana) में एक चोरी से जुड़ा हैरत में डालने वाला मामला सामने आया है. एक शख्स चोरी (Theft) के मकसद से बैंक (Bank) में घुसा था. उसने पूरी रात वहां चोरी करने की कोशिश की. कई पैंतरे आजमाए, लेकिन टाइट सिक्योरिटी के चलते उसके हाथ कुछ ना लगा. इसके बाद उसने बैंक वालों के लिए एक चिट्ठी लिखी. यहां आपको लग रहा होगा कि उसने परेशान होकर उन्हें खरी खोटी सुनाई होगी, लेकिन हुआ इसका उल्टा.
इंडिया टुडे से जुड़े अब्दुल बशीर की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला मंचिरियाल जिले के नेनेला गांव का है. 31 अगस्त की रात को कथित चोर तेलंगाना ग्रामीण बैंक में घुसा. पुलिस के मुताबिक घटना रात करीब एक बजे की है. चोर ने कथित तौर पर सभी कैश काउंटर, फील्ड ऑफिसर और मैनेजर की डेस्क खंगाली लेकिन उसे कोई कैश नहीं मिला.
जाते वक्त शख्स तेलुगू भाषा में एक नोट छोड़कर गया. ये नोट बैंक वालों के लिए था. 1 सितंबर को जब बैंक वाले वहां पहुंचे तो उन्होंने नोट देखा. उस पर लिखा था,
ये एक अच्छा बैंक है. मुझे एक भी रुपया नहीं मिला इसलिए मुझे मत पकड़ना. मेरी उंगलियों के निशान भी वहां नहीं मिलेंगे.
इसके बाद बैंक वालों ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. चोर को पकड़ने की कोशिश चल रही है.
ये भी पढ़ें- बिहार पुलिस ने 33 साल बाद चोर पकड़ा, चोरी जान माथा पकड़ कहेंगे- इसके लिए इतना इंतजार!
जब पुलिस ही निकली 'चोर'महाराष्ट्र के संभाजी नगर में तो एक अटपटा चोरी का मामला सामने आया. यहां एक शख्स की देर रात बाइक चोरी हो गई. खूब खोजा, नहीं मिली तो थाने पहुंचा. पूरी बात बताई और FIR दर्ज करवा दी. बाद में पता लगा कि बाइक के गायब होने का मामला, कहीं न कहीं कुछ पुलिस वालों से ही जुड़ा है. इस बात का सबूत भी मिल गया.
CCTV फुटेज में दिखा कि युवक की बाइक देर रात एजेंसी के पास खड़ी है. तभी वहां 112 नंबर की पुलिस पेट्रोलिंग जीप आती है. दो पुलिसकर्मी मिलकर बाइक स्टार्ट करते हैं. बाइक स्टार्ट होने के बाद एक पुलिस वाला उसे लेकर चला जाता है. लग रहा है जैसे चोरी हो गई है, हालांकि ऐसा नहीं है.
बाद में अधिकारियों ने बताया घटना से कुछ देर पहले पेट्रोलिंग टीम को इस बाइक पर एक शराबी बैठा मिला था, जो बाइक से छेड़छाड़ कर रहा था. शराबी को पुलिस अपने साथ थाने ले आई. अधिकारियों के मुताबिक वो बाइक चोरी ना हो जाए, इसलिए एहतियातन के तौर पर बाद में पेट्रोलिंग टीम उस बाइक को भी अपने साथ ले आई.
वीडियो: वर्क फ्रॉम होम में कामचोरी पकड़ने की ये 'टेकनीक' देख मक्कारी करने में हाथ कांपेंगे