200 चोरी, 9 गिरफ्तारी! 25 साल तक चोरी कर करोड़पति बना, घर में भनक तक नहीं!
दिल्ली में पकड़े चोर के पास होटल, कई घर और तमाम प्रॉपर्टी मिली. हर कोई चौंका...

एक बड़ा चोर दिल्ली (Delhi) पुलिस के हाथ लगा है. वो करोड़पति है. बिजनेस करता है. कई जगहों पर प्रॉपर्टी है. होटल तक खोल रखे हैं. पता चला है कि वो पिछले 25 सालों से चोरी करता आ रहा है. एक दो नहीं 200 चोरियां. नौ बार जेल में भी बंद रहा है. मगर उसके परिवार को इस बात की भनक तक नहीं है. कहानी पूरी फिल्मी सी लगती है ना.
आज तक से जुड़े अरविंद ओझा और हर्षित ने मामले पर रिपोर्ट तैयार की है. आरोपी का नाम मनोज चौबे है. उम्र 48 साल. मनोज पहले परिवार के साथ गाजियाबाद के सिद्धार्थनगर में रहता था. बाद में परिवार नेपाल शिफ्ट हो गया. फिर 1997 में मनोज दिल्ली आ गया और कीर्ति नगर थाने में एक कैंटीन में काम करने लगा. उसी कैंटीन में चोरी करने के आरोप में वो जेल भी गया. जेल से निकलने के बाद भी वो नहीं रुका और फिर चोरी शुरू कर दी.
उसने दिल्ली के मॉडल टाउन, रोहिणी, अशोक विहार और पीतमपुरा जैसे इलाकों में बंद पड़ी कोठी, मकानों और फ्लैटों को निशाना बनाया. खबर है कि वो चोरी के पैसे इकट्ठा करता फिर वापस अपने गांव लौट जाता. वहां चोरी का पैसा दूसरी जगहों पर लगाता और संपत्ति बढ़ाता जाता.
कैसे पकड़ा गया?पिछले महीने कल्याण विहार की सीसी कॉलोनी में एक चोरी की घटना सामने आई. पीड़ित की शिकायत पर मॉडल टाउन थाना पुलिस ने FIR दर्ज की. CCTV फुटेज खंगालते हुए पुलिस मनोज तक पहुंची. पर कैसे? दरअसल मनोज एक जगह पर स्कूटी से घूमता हुआ दिखा था. रजिस्ट्रेशन नंबर ट्रैक कर पता चला कि वो स्कूटी विनोद थापा नाम के शख्स की है. आगे की जांच में सामने आया कि मनोज ने विनोद की बहन सपना से शादी की हुई है. और इस तरह पुलिस ने मनोज को अरेस्ट कर लिया.
पता चला कि उस पर पहले से 15 केस दर्ज हैं. आरोप है कि मनोज हर बार पुलिस को अपना नाम राजू बताता था. यही वजह थी कि परिवार को भी उसके कारनामों का पता नहीं चला. खबर है कि मनोज इस तरीके से चोरी करता था कि पुलिस के हाथ कभी सबूत और रिकवरी नहीं लगती थी. ताजा केस में भी पुलिस सिर्फ एक लाख रुपये ही रिकवर कर पाई है. फिलहाल आरोपी जेल में बंद है.
कितनी संपत्ति जमा की?खबर है कि चोरी की रकम से उसने नेपाल में एक होटल बनाया हुआ है. सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ कस्बे में पत्नी के नाम पर एक गेस्ट हाउस है. इसी कस्बे में उसने अपनी जमीन एक अस्पताल को लीज पर दी है, जहां से उसे हर महीने दो लाख रुपये किराया मिलता है. परिवार के लिए लखनऊ में भी एक घर बनाया है. इन सब के बाद भी वो चोरी करने दिल्ली आता रहता था. खैर इस बार पकड़ गया.
वीडियो: खर्चा-पानी: बीमा कंपनियों द्वारा करोड़ों की टैक्स चोरी पर बड़ा खुलासा