The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • thief absconding since 1990 caught by police after 33 years in buxar bihar viral

बिहार पुलिस ने 33 साल बाद चोर पकड़ा, चोरी जान माथा पकड़ कहेंगे- इसके लिए इतना इंतजार!

33 साल बाद भी पुलिस ने चोर का पीछा नहीं छोड़ा, पकड़ ही लिया

Advertisement
thief absconding since 1990 caught by police after 33 years in buxar bihar
एक चोर को पकड़ने में लग गए 33 साल (फोटो- आजतक)
pic
ज्योति जोशी
26 जुलाई 2023 (Updated: 26 जुलाई 2023, 02:32 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार (Bihar) पुलिस ने 33 साल बाद एक केस सुलझाया है. अब ये लाइन सुनकर आपको लग रहा होगा कि पता नहीं कौन सा खतरनाक केस है जिसे सुलझाने में इतना वक्त लग गया. दिमाग में एक खूंखार मुजरिम की इमेज भी बन गई होगी. शेरलॉक होम्स टाइप कोई केस याद आया होगा. एक्सपेक्ट किया होगा कि आरोपी का कोई खतरनाक नाम भी होगा जिससे पुलिस वाले और बाकी लोग उसे याद करते होंगे.

ये मामला है बक्सर जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र का. केस बहुत छिटपुट सा है. आजतक से जुड़े पुष्पेंद्र पांडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी का नाम 'झंझटू भर' है. वो उड़ियानगंज का रहने वाला है. इलाके का कुख्यात चोर है. उस पर बिजली के तार और मवेशी चुराने जैसे कई आरोप हैं. कई केस भी दर्ज हैं.

1990 में बिजली का तार चुराने के एक मामले में उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया. कोर्ट में उसके खिलाफ वॉरंट जारी किया. इसके बाद वो अचानक फरार हो गया. पुलिस तलाश में जुटी रही लेकिन वो नहीं मिला.

ये भी देखें- बिहार में चोर पूरा मोबाइल टावर चुरा ले गए, तीन दिन तक काट-काटकर ट्रक में भरा!

दरअसल हाल ही में बक्सर के SP मनीष कुमार के आदेश पर कुछ पुरानी फाइलें खोली गईं. तो उनमें से एक झंझटू भर की भी निकली. पुलिस ने फिर से तलाश शुरू की. गुप्त जानकारी मिली कि वो तो अपने घर पर ही छिपा हुआ है. पुलिस ने छापेमारी की और 33 साल बाद आरोपी पकड़ा गया. गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया.

बक्सर हेडक्वार्टर के DSP अशफाक अंसारी ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि लंबे समय से चोरी के मामले में आरोपी को तलाश किया जा रहा था. 33 साल बाद उसे उसके ही घर से गिरफ्तार किया गया है.

घटना के बाद से बिहार पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं कि एक मामूली चोर को पकड़ने में तीन दशक से ज्यादा का वक्त कैसे लग गया. 

वीडियो: बिहार के लड़कों ने सरकारी नौकरी की चाहत में जो बताया, वो सोचने पर मजबूर कर देगा

Advertisement