बाइक चोरी हुई, मालिक ने FIR लिखाई, जब Video आया तो पुलिस फंस गई!
बाइक चोरी की FIR के बाद वीडियो वायरल हुआ तो मामला कुछ और निकला

महाराष्ट्र का संभाजी नगर. यहां एक शख्स की देर रात बाइक चोरी हो गई. खूब खोजा, नहीं मिली तो थाने पहुंचा. पूरी बात बताई और FIR दर्ज करवा दी. घर लौट आया. बाद में पता लगा कि बाइक के गायब होने का मामला, कहीं न कहीं कुछ पुलिस वालों से ही जुड़ा है, इस बात का सबूत भी मिला गया. अब पूरा शहर पुलिस पर सवाल उठा रहा है.
आजतक से जुड़े इसरार चिश्ती की रिपोर्ट के मुताबिक संभाजी नगर के औरंगपुरा इलाके में स्थित एक मेडिकल एजेंसी पर एक युवक काम करता है. 25 और 26 जुलाई के दरमियान देर रात को काम खत्म करने के बाद वो अपने घर के लिए निकला. लेकिन, एजेंसी के बाहर खड़ी उसकी बाइक स्टार्ट ही नहीं हुई. जिसके बाद मेडिकल एजेंसी के मालिक ने उसे घर जाने के लिए अपनी स्कूटी दे दी. युवक स्कूटी लेकर अपने घर चला गया.
अगले दिन सुबह युवक वापस मेडिकल एजेंसी पर पहुंचता है. देखता है कि उसकी बाइक एजेंसी के बाहर नहीं है. वो आसपास के लोगों से बाइक के बारे में पूछता है, इधर-उधर देखता है. लेकिन कहीं बाइक नजर नहीं आती. थक हार कर वो संभाजीनगर के सिटी चौक पुलिस स्टेशन पहुंचता है. मामले की FIR दर्ज कराता है.
किसने चुराई बाइक पता चल गया?FIR के बाद मेडिकल एजेंसी के पास लगे एक सीसीटीवी की फुटेज स्थानीय लोग देखते हैं. सीसीटीवी फुटेज में दिखता है कि युवक की बाइक देर रात एजेंसी के पास खड़ी है. तभी वहां 112 नंबर की पुलिस पेट्रोलिंग जीप आती है. बाइक को देखकर एक पुलिसकर्मी गाड़ी से उतरता है. और मोटरसाइकिल का हैंडल लॉक तोड़ कर मोटरसाइकिल ले जाने की कोशिश करता है. बाइक जब स्टार्ट नहीं होती तो वो कुछ दूरी तक उसे खींचकर ले जाता है. फिर पुलिस की गाडी से एक और पुलिसकर्मी उतरता है और दोनों मिलकर बाइक स्टार्ट करते हैं. बाइक स्टार्ट होने के बाद एक पुलिस वाला उसे लेकर चला जाता है.
पुलिस ने अब क्या कहा?आजतक के इसरार चिश्ती के मुताबिक जब सीसीटीवी का फुटेज पूरे शहर में वायरल हुआ तो पुलिस पर सवाल उठे, तब अधिकारियों ने जवाब दिया. उनका कहना है कि इस घटना से कुछ देर पहले पेट्रोलिंग टीम को इस बाइक पर एक शराबी बैठा मिला था, जो बाइक से छेड़छाड़ कर रहा था. शराबी को पुलिस अपने साथ थाने ले आई. अधिकारियों के मुताबिक वो बाइक चोरी ना हो जाए इसलिए एहतियात के तौर पर बाद में पेट्रोलिंग टीम उस बाइक को भी अपने साथ ले आई.
लेकिन, संभाजी नगर के कुछ लोग पुलिस की इस सफाई के बाद भी उसपर सवाल उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि जब पुलिस बाइक लेकर गई तो उसकी थाने में एंट्री क्यों नहीं की गई? और जब उसी थाने में बाइक का मालिक FIR करवाने गया तो उस दौरान उसे क्यों नहीं बताया गया कि बाइक पुलिस लेकर आ गई. ये बात तो बाद में CCTV से सामने आई.
वीडियो: महाराष्ट्र के जलगांव की मस्जिद में DM ने एंट्री पर रोक लगाई, हिंदू संगठन ने क्या दावा किया?