The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Telangana : Hyderabad cops det...

हैदराबाद: मुनव्वर के शो में आग लगाने को कहने वाले BJP MLA राजा सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया

हिरासत में लिए जाने के बाद राजा सिंह ने कहा, 'अब जो होगा उसके लिए TRS सरकार और हैदराबाद पुलिस जिम्मेदार होगी.'

Advertisement
bjp_mla_t_raja_singh_munawar_faruqui_news
हैदराबाद पुलिस ने BJP MLA टी राजा सिंह (बाएं) को मुनव्वर फारुकी (दाएं) को दी गई धमकी के चलते हिरासत में ले लिया | फाइल फोटो: आजतक
pic
अभय शर्मा
19 अगस्त 2022 (Updated: 19 अगस्त 2022, 11:39 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी (Stand Up Comedian Munawar Faruqui) के शो से पहले हैदराबाद पुलिस ने BJP MLA टी राजा सिंह (T Raja Singh) को हिरासत में ले लिया है. टी राजा सिंह हैदराबाद की गोशामहल सीट से विधायक हैं. हाल ही में उन्होंने मुनव्वर फारूकी के शनिवार, 20 अगस्त को होने वाले एक शो के दौरान आग लगाने की धमकी दी थी.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक हैदराबाद के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया,

‘विधायक टी राजा सिंह शुक्रवार, 19 अगस्त की सुबह मुनव्वर फारुकी के कार्यक्रम स्थल पर जाने की कोशिश कर रहे थे. तभी उन्हें एहतियातन हिरासत में ले लिया गया. यह गिरफ्तारी नहीं है.’

क्या विधायक को फारुकी के कार्यक्रम खत्म होने तक हिरासत में रखा जाएगा? इस सवाल के जवाब में पुलिस अधिकारी ने कहा,

'आगे हम देखेंगे कि चीजें कैसे चलती हैं, कैसी परस्थिति बनती है, उसी को देखकर फैसला लेंगे.'

उधर, हिरासत में लिए जाने के बाद बीजेपी विधायक राजा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो मैसेज शेयर किया. इसमें वो कह रहे हैं,

'तेलंगाना की टीआरएस सरकार पूरी तरह से हिंदू विरोधी बन गई है. अब आगे जो होगा उसके लिए टीआरएस सरकार और तेलंगाना पुलिस जिम्मेदार होगी.'

T Raja Singh ने Munawar Faruqui को क्या धमकी दी थी?

हैदराबाद में मुनव्वर फारुकी का कार्यक्रम फिक्स होने के बाद हाल ही में राजा सिंह ने एक वीडियो मैसेज जारी किया था. इसमें उन्होंने अपने समर्थकों को फारुकी के कार्यक्रम स्थल की जानकारी देते हुए, उनसे शो के टिकट खरीद कर वहां पहुंचने की अपील की थी. राजा सिंह वीडियो में कहते हैं,

'मैं इस शो के खिलाफ हूं. मुनव्वर फारुकी ने मेरे देवताओं का अपमान किया है. ऐसे में हमसे क्या उम्मीद की जाती है? हम पुलिस से अपील करते हैं कि इस शो को रद्द कर दें और शहर की शांति और सद्भाव को खत्म न होने दें. मुसलमानों से अनुरोध है कि हमारे साथ जुड़ें और उसका (मुनव्वर फारुकी का) विरोध करें. आप लोग बताओ अगर पुलिस हमारी अपील नहीं मानती है तो क्या हमें चुपचाप बैठे रहना चाहिए?'

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट मुताबिक, एक अन्य वीडियो में राजा सिंह ने कार्यक्रम स्थल को जला देने की धमकी दी थी. उन्होंने कहा था,

‘कुछ समय पहले, हैदराबाद में मुनव्वर फारुकी का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था. ये इसलिए हुआ क्योंकि सभी हिंदू ग्रुप एकजुट हो गए थे. हालांकि, अब तेलंगाना के मंत्री केटीआर ने पुख्ता सुरक्षा देने बात कर फारुकी को दोबारा बुलाया है. देखिए इस बार क्या होता है. अगर इस बार उसका शो करवाया गया तो हम आयोजन स्थल को जला डालेंगे. इसके लिए सरकार और पुलिस जिम्मेदार होगी.’

Munawar Faruqui का शो क्यों रद्द हुआ था?

नवंबर 2021 में कर्नाटक के बंगलुरु में हिंदू संगठनों के विरोध के बाद मुनव्वर फारुकी का शो रद्द कर दिया गया था. इसके बाद दिसंबर 2021 में तेलंगाना के मंत्री केटीआर ने मुनव्वर फारुकी को हैदराबाद में अपना शो करने का खुला निमंत्रण दिया था. जनवरी 2022 में मुनव्वर ने हैदराबाद में कार्यक्रम करने का ऐलान किया. शो की तैयारी हो चुकी थी, लेकिन कोविड के मामलों में बढ़ोतरी को देखते सार्वजनिक समारोहों पर रोक लगा दी गई, जिसके कारण मुनव्वर को अपना शो रद्द करना पड़ा. इसके बाद से ये पहला मौका है, जब वो हैदराबाद में शो करने जा रहे हैं.

वीडियो देखें: सोशल लिस्ट: मनीष सिसोदिया के घर CBI रेड के साथ सना मारिन के डांस वीडियो पर भी हो रहा ‘बवाल’

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement