The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • teen dies allegedly due to hospital negligence injection body dumped on motorcycle viral mainpuri

लड़की की मौत हुई, घरवाले एम्बुलेंस लाने गए, क्रूरता देखिए अस्पताल वाले बाहर शव रख गए, Video

घटना का पूरा वीडियो आ गया, जिसके बाद उत्तर प्रदेश के मैनपुरी का ये अस्पताल सील कर दिया गया

Advertisement
teen dies allegedly due to hospital negligence injection mainpuri body dumped on motorcycle viral
मैनपुरी का राधा स्वामी अस्पताल सील (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
ज्योति जोशी
29 सितंबर 2023 (Updated: 29 सितंबर 2023, 11:48 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी (Mainpuri) में बुखार से पीड़ित लड़की की इलाज से दौरान मौत हो गई. परिवार का आरोप है कि अस्पताल के स्टाफ ने लड़की को एक इंजेक्शन लगाया जिसके तुरंत बाद उसकी मौत हुई. घटना से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. लड़की का शव मोटरसाइकिल पर दिख रहा है. आरोप है कि अस्पताल वाले किशोरी के शव को बाहर छोड़कर फरार हो गए. अस्पताल को सील कर दिया गया है.

इंडिया टुडे से जुड़े पुष्पेंद्र सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला मैनपुरी में घिरोर थाना क्षेत्र के करहल रोड का है. मृतका का नाम भारती है. उम्र 18 साल. वो 11वीं क्लास में पढ़ती थी. बुखार के चलते भारती को 26 सितंबर को इलाके के राधा स्वामी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अगले दिन यानी 27 सितंबर की सुबह भारती की मौत हो गई.

मृतका की चाची मनीषा ने बताया,

बुखार के बाद भतीजी को यहां भर्ती कराया था. अस्पताल वालों ने 20 हजार रुपये लिए. रात में उसकी हालत ठीक थी. सुबह भी वो ठीक थी. फिर 11 बजे के आसपास स्टाफ के मेंबर ने उसे इंजेक्शन लगाया जिसके तुरंत बाद हालत बिगड़ गई और फिर उसकी मौत हो गई. 

मृतका के परिजन प्रवीण ने आरोप लगाया कि लड़की की मौत गलत उपचार और लापरवाही के चलते मौत हुई है.

परिजनों का आरोप है कि छात्रा का इलाज प्राइवेट चिकित्सक रवि यादव कर रहा था. रिपोर्ट के मुताबिक, रवि यादव के पास कोई डिप्लोमा डिग्री नहीं है. 

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, परिवार के सदस्यों ने बताया कि उन्होंने लड़की के शव को वापस ले जाने के लिए एम्बुलेंस या किसी गाड़ी का इंतजार करने का अनुरोध किया, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने कर्मचारियों से शव को बाहर रखने के लिए कह दिया. इसी दौरान का वीडियो वायरल हो रहा है. यूजर्स अस्पताल और स्टाफ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- यूरिन बैग नहीं था, अस्पताल वालों ने जुगाड़ करके मरीज के साथ जो किया, देख बवाल कट गया

घटना की सूचना मिलने पर जब पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो अस्पताल में कोई भी डॉक्टर या स्टाफ मौजूद नहीं था. वहां भर्ती बाकी मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया. फिर इस प्राइवेट हॉस्पिटल को सील किया गया. डॉक्टरों के सर्टिफिकेट की जांच की जा रही है. पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मैनपुरी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश चंद गुप्ता ने जांच के आदेश दिए हैं.  

वीडियो: हापुड़ में दोस्तों ने किया युवक का दुष्कर्म, इलाज के दौरान मौत

Advertisement