The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • taarak mehta ka ooltah chashma...

क्या है थैलेसीमिया जिसकी वजह से 'तारक मेहता...' वाले पोपटलाल की शादी होते-होते नहीं हुई?

TMKOC में पोपटलाल की शादी एक बार फिर कैंसिल हो गई है. लेकिन, इस बार वजह एक बीमारी है. इस बीमारी का नाम थैलेसीमिया है.

Advertisement
taarak mehta ka ooltah chashmah popatlal marriage cancelled again due to thalassemia
पोपटलाल और मधुबाला (फोटो: सोनी सब)
pic
अदिति अग्निहोत्री
18 जुलाई 2024 (Published: 11:07 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दो बार के गोल्डन क्रो अवॉर्ड विनर पत्रकार पोपटलाल (Popatlal Marriage) की शादी कैंसिल हो गई है. जी हां, एक बार फिर से. तारक मेहता का उल्टा चश्मा (tmkoc) में लेटेस्ट ट्रैक पोपटलाल की शादी का है. इस बार सब कुछ बढ़िया जा रहा था. माने हमेशा की तरह पोपटलाल तो प्यार में पड़ ही गए थे. होने वाली दुल्हन मधुबाला भी पोपटलाल को पसंद कर बैठी थीं. लेकिन, होइहि सोइ जो मेकर्स रचि राखा.  

इस बार पोपटलाल की शादी कैंसिल होने की वजह एक मेडिकल कंडिशन बनी. इस कंडिशन का नाम थैलेसीमिया (thalassemia) है. टीवी के डॉक्टर हाथी से इतर हमने असल ज़िंदगी के डॉक्टर से पता किया कि आखिर ये दिक्कत होती क्या है. ऑर्थोपेडिक-ट्रॉमा सर्जन और दया दृष्टि चैरिटेबल ट्रस्ट चलाने वाले डॉक्टर ब्रिजेश्वर सिंह ने थैलेसीमिया के बारे में हमें जानकारी दी.

doctor
डॉक्टर ब्रिजेश्वर सिंह, ऑर्थोपेडिक-ट्रॉमा सर्जन
थैलेसीमिया में होता क्या है?

थैलेसीमिया एक तरह का ब्लड डिसऑर्डर है. इसके मुख्य तौर पर दो टाइप होते हैं. एक, थैलेसीमिया मेजर. दूसरा, थैलेसीमिया माइनर. पोपटलाल और मधुबाला को थैलेसीमिया माइनर है. थैलेसीमिया तब होता है, जब हीमोग्लोबिन बनाने वाले जीन्स में कुछ दिक्कत होती है. ये जीन्स आपको अपने पैरेंट्स से मिलते हैं. यानी अगर आपके मम्मी-पापा में से किसी एक को थैलेसीमिया है, तो आपको थैलेसीमिया माइनर (thalassemia minor) होता है. वहीं अगर दोनों को थैलेसीमिया माइनर हो तो 25 पर्सेंट चांस है कि बच्चों को थैलेसीमिया मेजर (thalassemia major) होगा.

थैलेसीमिया मेजर और माइनर क्या बला है?

थैलेसीमिया मेजर में आपका शरीर काफी ज़्यादा मात्रा में हीमोग्लोबिन बनाता है. अब ये हीमोग्लोबिन क्या होता है? हीमोग्लोबिन की वजह से रेड ब्लड सेल्स आपके शरीर में ऑक्सीजन को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने का काम करते हैं. लेकिन, जब थैलेसीमिया होता है, तो रेड ब्लड सेल्स खत्म होने लगते हैं. नतीजा? खून की कमी यानी एनीमिया. वहीं थैलेसीमिया माइनर में हमारे शरीर में ज़रूरत से कम हीमोग्लोबिन बनता है. ये बहुत सीरियस नहीं है.

popatlal
थैलेसीमिया में बच्चे की ग्रोथ बहुत धीमी होती है
थैलेसीमिया के लक्षण

- हड्डियां नॉर्मल तरीके से नहीं बढ़तीं. खासतौर पर चेहरे की.

- पेशाब का रंग गाढ़ा होता है.

- बच्चों का विकास बहुत धीमा होता है.

-हमेशा थकान लगती है.

- स्किन का रंग पीला पड़ जाता है.

अगर किसी को थैलेसीमिया मेजर हो, तो उसे हर दो से तीन हफ्ते में खून चढ़वाना पड़ता है. लगातार दवाइयां खानी पड़ती हैं. थैलेसीमिया के इलाज के लिए सर्जरी की ज़रूरत भी पड़ सकती है. अब बच्चों को इन तकलीफों से न गुज़रना पड़े, इसीलिए पोपटलाल और मधुबाला की सगाई और शादी कैंसल कर दी गई है. 

वीडियो: सेहतः गंभीर बीमारियों से बचा लेंगे ये 5 टेस्ट!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement