गदर 2 में हल्ला मचा रहे सनी देओल संसद में बिल्कुल खामोश! आंकड़े हैरान कर देंगे
सनी देओल 17वीं लोकसभा में कितनी बार गए, कितने सवाल किए...हाल चौंकाने वाला है...

सनी देओल (Sunny Deol) की गदर-2 (Gadar 2) थियेटर्स में धमाल मचा रही है. फिल्म ने 10 दिनों में 375 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई भी कर ली है. एक्टर सनी के लिए ये खुशी भरी खबर है. मतलब ये कि एक्टर सनी देओल हिट हैं. लेकिन सांसद सनी देओल उर्फ अजय सिंह देओल का हाल खराब है. उनका संसद के अंदर का रिपोर्ट कार्ड काफी खराब है. ये बात हवा में नहीं कही जा रही बल्कि इसको लेकर एक डेटा सामने आया है.
कौन सा डेटा?ये डेटा जारी किया है PRS लेजिस्लेटिव रिसर्च संस्था ने. इसके डेटा के मुताबिक सनी देओल 17वीं लोकसभा में सिर्फ 18 फीसदी दिन ही अपनी उपस्थिति दर्ज करा पाए हैं. जबकि उनके राज्य का औसत 70 फीसदी है. और पूरे देश का औसत 79 फीसदी है.
डेटा को आगे देखें तो पता चलता है कि सांसद सनी देओल ने 17वीं लोकसभा में एक भी बहस में हिस्सा नहीं लिया. जबकि राज्य का औसत 35 फीसदी है. और बहस में हिस्सा लेने में देश का औसत 42.7 फीसदी है.
संसद में सवाल पूछने के मामले में भी सनी देओल काफी पीछे हैं. उन्होंने अभी तक सिर्फ एक सवाल ही पूछा है. वहीं राज्य का औसत इस मामले में 100 है. और पूरे देश का औसत 191 है.
संसद में प्राइवेट मेंबर बिल लाने की बात की जाए तो उसमें भी सनी देओल काफी पीछे हैं. यहां भी उनका खाता नहीं खुला है. माने सांसद एक भी प्राइवेट मेंबर बिल संसद में लेकर नहीं आए. वहीं राज्य के औसत की बात करें तो वो 1.3 रहा. और पूरे देश का औसत 1.5 बिल प्रति सांसद है.
2019 में पॉलिटिकल डेब्यू कियाएक्टर सनी देओल ने 2019 के लोकसभा चुनाव में अपना डेब्यू किया था. बीजेपी के टिकट से सनी पहली बार चुनाव लड़े थे. सीट थी पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा. सनी ने यहां चुनाव 82 हजार 459 वोट से जीता था. उन्हें कुल 5 लाख 58 हजार 719 वोट मिले थे. वहीं उनके विरोधी कांग्रेस के सुनील जाखड़ को 4 लाख 76 हजार 260 वोट मिले थे.
(ये भी पढ़ें: 'बाहुबली 2' और 'पठान' को पछाड़, दूसरे वीकेंड पर सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी ‘गदर 2’)
वीडियो: सनी देओल के 55 करोड़ वाले सनी विला पर सनी देओल का क्या जवाब आया?