'बाहुबली 2' और 'पठान' को पछाड़, दूसरे वीकेंड पर सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी 'गदर 2'
OMG 2 की 100 करोड़ क्लब में एंट्री के साथ अक्षय कुमार ने भी ये बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है.

Sunny Deol की Gadar 2 ने टिकट खिड़की पर हंगामा मचा दिया है. अब तक फिल्म ने देशभर से 375.10 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. दूसरे हफ्ते में फिल्म ने जो कमाई की है, उससे ये अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि 'गदर 2' Pathaan की कमाई को लांघ सकती है. क्योंकि रिलीज़ के इतने दिनों में 'गदर 2' और 'पठान' की कमाई नेक टू नेक चल रही है. जहां 'पठान ने दूसरे वीकेंड तक 374.50 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं 'गदर 2' 375.10 करोड़ रुपए कमा चुकी है.
दूसरे वीकेंड पर 'गदर 2' कमाई की आप नीचे देख सकते हैं-
शुक्रवार- 20.50 करोड़ रुपए
शनिवार- 31.07 करोड़ रुपए
रविवार- 38.90 करोड़ रुपए
टोटल- 90. 47 करोड़ रुपए
इसी के साथ 'गदर 2' ने रिलीज़ के दूसरे वीकेंड पर सबसे ज़्यादा कमाई करने का भी रिकॉर्ड बना दिया है. अब तक ये रिकॉर्ड Baahubali 2 के नाम था. दूसरी वीकेंड पर सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 फिल्मों के बारे में आप नीचे पढ़ सकते हैं-
1) गदर 2- 90.47 करोड़ रुपए
2) बाहुबली 2- 80.70 करोड़ रुपए
3) दंगल- 73.70 करोड़ रुपए
4) पठान- 63.50 करोड़ रुपए
5) संजू- 62.97 करोड़ रुपए
(सभी आंकड़े तरण आदर्श के मुताबिक)
बताया जा रहा है कि अगर 'गदर 2' की इस हफ्ते भी यही रफ्तार बनी रही, तो सबसे पहले ये KGF 2 को पीछे छोड़ेगी. उसके बाद 'बाहुबली 2' और फिर 'पठान' का नंबर लगेगा. हालांकि अभी 'पठान' और 'गदर 2' की कमाई में तकरीबन 160-170 करोड़ रुपए का फर्क है. जिसे 'गदर 2' के लिए तीसरे हफ्ते में टापना आसान नहीं रहने वाला. मगर 'गदर 2' की परफॉरमेंस को देखते हुए इसे असंभव भी नहीं कहा जा सकता है.
'गदर 2' के साथ अक्षय की OMG 2 भी थिएटर्स में लगी थी. इस फिल्म ने अब तक 113.67 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. इसी के साथ 100 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई करने वाली 16 फिल्में देने वाले अक्षय कुमार दूसरे फिल्म स्टार बन गए हैं. उनसे पहले ये कारनामा सलमान खान कर चुके हैं.
'गदर 2' का लाइफटाइम कलेक्शन कितना पहुंचेगा, ये अभी नहीं कहा जा सकता. क्योंकि फिल्म थिएटर्स में तूफान उठा रही है. मगर OMG 2 का लाइफटाइम कलेक्शन 130 से 150 करोड़ रुपए के बीच रह सकता है. क्योंकि 25 अगस्त को 'ड्रीम गर्ल 2' रिलीज़ हो रही है. वो 'गदर 2' को तो कुछ खास नुकसान नहीं पहुंचा पाएगी. मगर आयुष्मान खुराना स्टारर ये फिल्म OMG 2 को ज़रूर प्रभावित करेगी. जब तक 'जवान' नहीं आती, तब तक सिनेमाघरों में 'गदर 2' का रौला बरकरार रहने की संभावनाएं हैं.
वीडियो: सनी देओल ने बताया कि गदर 2 बनाने की ज़रुरत क्यों पड़ी?