The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • spiderman at mumbai kalyan railway station begging video viral on social media

मुंबई के कल्याण स्टेशन पर भीख मांगता दिखा स्पाइडरमैन, बाद में कौन निकला? वीडियो वायरल

Mumbai के Kalyan रेलवे स्टेशन से Spiderman का भीख मांगते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 30 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

Advertisement
spiserman marvel comics series mumbai kalyan railway station
मुंबई के कल्याण रेलवे स्टेशन से भीख मांगते स्पाइडरमैन का वीडियो वायरल है. (इंस्टा ग्रैब)
pic
आनंद कुमार
25 सितंबर 2024 (Updated: 25 सितंबर 2024, 12:00 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

स्पाइडरमैन. (Spiderman) जेहन में नाम आते ही एक सुपरहीरो की इमेज आती है. जो बमफाड़ एक्शन दिखाता है. और मुश्किल में फंसे लोगों की मदद करता है. स्पाइडरमैन मार्वल कॉमिक्स (spiderman marvel comics) का एक कैरेक्टर है. जिसपे कई फिल्में और टेलीविजन सीरीज बन चुकी हैं. लेकिन मुंबई के कल्याण रेलवे स्टेशन (Mumbai kalyan station) से एक ऐसा वीडियो वायरल है जो स्पाइडरमैन के प्रशंसकों को शायद ही पसंद आए. यहां स्पाइडरमैन बनकर एक शख्स भीख मांगते दिख रहा है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई के एक कंटेंट क्रिएटर, स्पाडरमैन की कॉस्ट्यूम पहनकर कल्याण स्टेशन पर पैसे मांग रहे थे. यह उनका एक पब्लिसिटी स्टंट था. वे मार्वल सुपरहीरो सीरीज के फैन हैं. और अक्सर स्पाइडरमैन की कॉस्ट्यूम पहनकर मनोरंजक कंटेट बनाते हैं.

इस वीडियो में वे कल्याण स्टेशन पर फर्श पर बैठे हैं. और वहां से आने-जाने वाले यात्रियों से भीख मांगते दिख रहे हैं. कुछ यात्री उनको भीख में पैसे दे रहे हैं. वहीं कई लोग हैरान होकर उनको देख रहे हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर shaddyman98 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, 'स्पाइडरमैन को कोई दे दो भाई'.

इस वीडियो पर इंस्टा यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स किए हैं. आदित्य विश्वकर्मा नाम के एक यूजर ने लिखा, 

स्पाइडरमैन घर चलाने के लिए कमा रहा है

 

ddfghthd
एक्स ग्रैब

 

वहीं ध्रुव नाम के एक यूजर ने वीडियो पर मजे लेते हुए लिखा, 

बेघर स्पाइडरमैन 

 

grggtghgh
एक्स ग्रैब

मार्वल सीरीज में टोनी स्टार्क स्पाइडरमैन का मेंटॉर होता है. जो स्पाइडरमैन को मुश्किल परिस्थितियों से निकलने में मदद करता है. एक यूजर ने टोनी स्टार्क का जिक्र करते हुए लिखा, 

टोनी के मरने के बाद स्पाइडरमैन की आर्थिक स्थिति

 

rgttghh
एक्स ग्रैब

इस वीडियो पर एक ऐसे यूजर ने भी कमेंट किया है जिसका दावा है कि वो घटनास्थल पर मौजूद था. उसने अफसोस जाहिर करते हुए लिखा, 

मैं लाइव देख रहा था. थोड़े पैसे देने चाहिए थे. मैं भी वायरल हो जाता. 

 

rfggfggdhtd
एक्स ग्रैब

ये भी पढ़ें - एक ही शख्स को अपना पति बताने लगीं दो महिलाएं, थाने में ही हो गई लड़ाई, वीडियो वायरल है

इस वीडियो को अब तक 30 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. shaddyman98 नाम के इंस्टा अकाउंट पर स्पाइडरमैन बने इस शख्स के कई और वीडियोज डाले गए हैं. जिनमें वो अलग- अलग हरकतों को अंजाम देते दिख रहे हैं. 

वीडियो: सोशल लिस्ट : देखिए अंकल की वायरल फील्डिंग, TMKOC जोक और , पैरेंट्स-प्रोफ़ेसर को छकाते बच्चे

Advertisement