अमेरिका में एक गुड़िया बेचने वाली थी, जो मालामाल तो नहीं हुई, लेकिन जापान के लिएकुछ ऐसा किया, जिसने अमरीकी सरकार की नाक में दम कर दिया. गुड़िया व्यापार को एकमुखौटे के तौर पर इस्तेमाल किया. खुफिया जानकारी जुटाई. कुछ साधारण-सी चिट्ठियांलिखीं, जो असल में कोडेड जासूसी संदेश होते थे. कैसे फूटा उसका भांडा? वो कौन-सीजानकारी लीक कर रही थी, जिससे वर्ल्ड वॉर 2 में जापान को फ़ायदा हो रहा था. क्या हैइस गुड़िया बेचने वाली की कहानी, जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.