आगरा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एसबीआई क्लर्क सुरेंद्र पाल सिंहएक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा गंभीर मानसिक उत्पीड़न और अपमान का विवरण देते हुए एकपत्र छोड़कर लापता हो गए हैं. उनके भतीजे को सौंपे गए पत्र में क्लर्क ने बैंक मेंमौखिक दुर्व्यवहार और टॉक्सिक वातावरण के आरोपों का खुलासा हुआ है. पुलिस द्वारातलाशी अभियान शुरू करने के साथ ही परिवार को अनहोनी की आशंका है. मामले की विस्तृतजानकारी जानने के लिए देखें वीडियो.