युग बदला, बदला ट्वीटिस्तान
सोशल मीडिया की दुनिया में हर रोज़ बदलाव हो रहे हैं. ट्विटर भी अपना जामा बदल रहा है. अब उस चिड़िया की चूं-चूं करने की स्टाइल बदलने वाली है.
Advertisement

फोटो - thelallantop
ट्विटर. 140 कैरेक्टर वाला फ़ेसबुक. ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म जो अपनी शुरुआत से अब तक सबसे कम बदला गया है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. माने अब ट्विटर में बदलाव होंगे. ऐसा करने के पीछे का मकसद ये है कि अपनी ऑडियंस को बढ़ाने के लिए हर कोई कुछ न कुछ बदलाव कर रहा है. ऐसे में ट्विटर कहीं न कहीं पिछड़ता जा रहा था. जिसपर ट्विटर के प्रोडक्ट मैनेजर टॉड शेरमैन ने कहा "पिछले दस सालों में ट्विटर 140 कैरेक्टर से निकलकर एक ऐसे कैनवास के रूप में सामने आया है जिससे लोग अपने एक्सप्रेशन फ़ोटो, वीडियो, हैशटैग, वाइन और काफी कुछ की मदद से दुनिया तक पहुंचा रहे हैं." वो कहते हैं कि लोग एक ट्वीट में बहुत कुछ कर रहे हैं. लेकिन वो चाहते हैं कि लोग उसमें और भी बहुत कुछ करें.
इस कोशिश में ट्विटर ने कुछ बदलाव किये हैं:
1. सबसे पहले और सबसे बड़ा बदलाव जो है वो ये कि ट्विटर पर अपने ट्वीट में किसी भी यूज़रनेम को लिखने पर इस्तेमाल होने वाले कैरेक्टर गिने नहीं जायेंगे. मतलब ये कि अगर आप ट्वीट की शुरुआत में ashish नाम के यूज़रनेम को लिखते हैं तो 140 कैरेक्टर में 140 कैरेक्टर बचे रहेंगे.
2. फ़ोटो, जी.आई.एफ़., वीडियो, पोल, या कोट किये हुए ट्वीट भी यूज़रनेम की तरह कैरेक्टर लिमिट पर कोई असर नहीं डालेंगे.
3. आप अब खुद को रीट्वीट या कोट कर सकते हैं.
4. ये बदलाव सचमुच बहुत कुछ बदल कर रख देगा. सोशल मीडिया में @ सिम्बल एक तरह से ट्विटर की देन था. ये कह सकते हैं कि किसी को मेंशन करने के लिए @ सिम्बल को इस्तेमाल करने का चलन ट्विटर ने ही शुरू किया था. वहीं से इसे पॉपुलैरिटी मिली. इस @ सिम्बल को ट्विटर हटाने की सोच रहा है. ये बिलकुल वैसा ही हुआ कि जैसे फेसबुक अपना 'लाइक' बटन हटा दे. माने ट्विटर एक तरह से अपनी पहचान ही गायब कर रहा है. लेकिन ठीक है. कुछ सोचा है तो सोच के ही सोचा होगा.