The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Social media site Twitter is all set to undergo changes in coming months in order to make users' experience more cool and easy

युग बदला, बदला ट्वीटिस्तान

सोशल मीडिया की दुनिया में हर रोज़ बदलाव हो रहे हैं. ट्विटर भी अपना जामा बदल रहा है. अब उस चिड़िया की चूं-चूं करने की स्टाइल बदलने वाली है.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
केतन बुकरैत
25 मई 2016 (Updated: 25 मई 2016, 08:35 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
ट्विटर. 140 कैरेक्टर वाला फ़ेसबुक. ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म जो अपनी शुरुआत से अब तक सबसे कम बदला गया है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. माने अब ट्विटर में बदलाव होंगे. ऐसा करने के पीछे का मकसद ये है कि अपनी ऑडियंस को बढ़ाने के लिए हर कोई कुछ न कुछ बदलाव कर रहा है. ऐसे में ट्विटर कहीं न कहीं पिछड़ता जा रहा था. जिसपर ट्विटर के प्रोडक्ट मैनेजर टॉड शेरमैन ने कहा "पिछले दस सालों में ट्विटर 140 कैरेक्टर से निकलकर एक ऐसे कैनवास के रूप में सामने आया है जिससे लोग अपने एक्सप्रेशन फ़ोटो, वीडियो, हैशटैग, वाइन और काफी कुछ की मदद से दुनिया तक पहुंचा रहे हैं." वो कहते हैं कि लोग एक ट्वीट में बहुत कुछ कर रहे हैं. लेकिन वो चाहते हैं कि लोग उसमें और भी बहुत कुछ करें. इस कोशिश में ट्विटर ने कुछ बदलाव किये हैं: 1. सबसे पहले और सबसे बड़ा बदलाव जो है वो ये कि ट्विटर पर अपने ट्वीट में किसी भी यूज़रनेम को लिखने पर इस्तेमाल होने वाले कैरेक्टर गिने नहीं जायेंगे. मतलब ये कि अगर आप ट्वीट की शुरुआत में ashish नाम के यूज़रनेम को लिखते हैं तो 140 कैरेक्टर में 140 कैरेक्टर बचे रहेंगे. 2. फ़ोटो, जी.आई.एफ़., वीडियो, पोल, या कोट किये हुए ट्वीट भी यूज़रनेम की तरह कैरेक्टर लिमिट पर कोई असर नहीं डालेंगे. 3. आप अब खुद को रीट्वीट या कोट कर सकते हैं. 4. ये बदलाव सचमुच बहुत कुछ बदल कर रख देगा. सोशल मीडिया में @ सिम्बल एक तरह से ट्विटर की देन था. ये कह सकते हैं कि किसी को मेंशन करने के लिए @ सिम्बल को इस्तेमाल करने का चलन ट्विटर ने ही शुरू किया था. वहीं से इसे पॉपुलैरिटी मिली. इस @ सिम्बल को ट्विटर हटाने की सोच रहा है. ये बिलकुल वैसा ही हुआ कि जैसे फेसबुक अपना 'लाइक' बटन हटा दे. माने ट्विटर एक तरह से अपनी पहचान ही गायब कर रहा है. लेकिन ठीक है. कुछ सोचा है तो सोच के ही सोचा होगा.

इन सब से होगा क्या?

इन सब से ये होगा कि अब ट्विटर पर और भी ज़्यादा फोटुएं, जी.आई.एफ़., वीडियो देखने को मिलेंगे. जब आप किसी भी ट्विटर हैंडल का यूज़रनेम बिना @ सिम्बल के लिखेंगे तो वो ट्वीट आपके हर फॉलोवर को दिखेगा. अगर आप अपने रिप्लाई को सिर्फ़ अपने और अगले हैंडल के बीच रखना चाहते हैं तो आप पहले की तरह रिप्लाई बटन पर क्लिक कर सकते हैं. आपके बाकी के फॉलोवर्स उस ट्वीट पर क्लिक करके उस रिप्लाई को देख पायेंगे. इस बदलाव को इसलिए लागू किया जा रहा है कि आपके रिप्लाई को आपके फॉलोवर भी देख सकें. और साथ ही ट्विटर के @ के निशान को इस्तेमाल करने के स्टीरियोटाइप को तोड़ा जाए.

ये सब कब होगा?

अभी तक इसकी कोई तय तारिख नहीं आई है. कहा सिर्फ इतना गया है कि आने वाले कुछ महीनों में ये बदलाव धीरे-धीरे आते रहेंगे. ट्विटर ऑफिशियल्स ने कहा है कि डेवेलपर्स को पूरा टाइम दिया जा रहा है जिससे वो इन बदलावों से होने वाले परिणामों से निपट सकें.

Advertisement