अपनी शादी की तस्वीर शेयर करते हुए एक्टर वरुण धवन ने क्या लिखा?
क्या कहानी है वरुण और उनकी पत्नी नताशा की?
Advertisement

शादी के बाद मीडियाकर्मियों के सामने आए वरुण धवन और नताशा दलाल
इंडियन एक्सप्रेस ने बताया है कि वरुण और नताशा एक-दूसरे से पहली बार स्कूल में मिले थे. लेकिन दोनों ने एक दूसरे को डेट करना बहुत दिनों बाद शुरू किया. इस कपल ने काफी समय तक अपने संबंध को लेकर मीडिया में खुलकर बात नहीं की, हालांकि सवाल किए जाने पर कभी छिपाया भी नहीं.
वरुण और नताशा की प्रेम कहानी आसानी से नहीं बनी. करीना कपूर खान के शो 'वाट विमन वांट' में वरुण धवन ने एक बात बताई थी. उन्होंने कहा था कि नताशा ने वरुण की तरफ़ से आए प्रस्ताव को 3-4 बार रिजेक्ट करने के बाद स्वीकार किया था. इस शो में वरुण ने बताया,
“हम क्लास 6 में मिले थे. क्लास 11-12 तक तो हम दोस्त ही थे. बहुत क़रीबी दोस्त. मुझे आज भी याद है जब मैंने उनको पहली दफ़ा देखा था. हम मानेकजी कूपर गए हुए थे. और वहां मैंने नताशा को बास्केटबॉल कोर्ट पर देखा था. उसी दिन मुझे उससे प्यार हो गया था. बस यही वो पल था. उन्होंने मुझे 3-4 बार रिजेक्ट किया, लेकिन मैंने फिर भी आशा नहीं छोड़ी थी.”
शादी के प्लान के बारे में बात करते हुए वरुण ने बताया था,Maharashtra: Newlywed Bollywood actor Varun Dhawan and his wife Natasha Dalal greet media after their wedding today at Alibaug. pic.twitter.com/MP4xcTmUMw
— ANI (@ANI) January 24, 2021
“जब मैंने अपने भइया और भाभी को देखा तो मुझे लगा कि मुझे शादी कर लेनी चाहिए. और अपनी भांजी को देखकर मुझे लगा कि हां, ये बहुत सुखद है.”वरुण और नताशा के लिए हमारी शुभकामनाएं. और आप देखिए उनकी शादी की कुछ तस्वीरें :



