अब सिपाही की पत्नी फेंटेसी गेमिंग ऐप पर जीती 1 करोड़, बाइक और iPhone भी मिले
यूपी के संत कबीर नगर की अर्चना स्पोर्ट्स बेटिंग ऐप पर अपनी क्रिकेट टीम बनाती थीं. इस बार ऑनलाइन बेटिंग में उन्होंने 1 करोड़ रुपये जीत लिए हैं. पैसों के साथ ही उन्होंने Royal Enfield बाइक और iPhone भी जीता है.

उत्तर प्रदेश (UP) के संत कबीर नगर में एक महिला रातोंरात करोड़पति बन गई. महिला के मुताबिक उन्होंने स्पोर्ट्स गेमिंग ऐप My11Circle पर 1 करोड़ रुपये जीते हैं. महिला ने बताया कि वो अपने खाली वक्त में ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्मों पर अपनी क्रिकेट टीम बनाया करती थीं. इस बार अपनी टीम बनाकर उन्होंने 1 करोड़ रुपये जीत लिए हैं. पैसों के साथ उन्होंने Royal Enfield बाइक और एक iPhone भी जीता है.
ये भी पढ़ें- ऑनलाइन गेमिंग पर बैन लगा, Dream 11 जैसे गेमों का क्या होगा?
क्रिकेट टीम बनाकर जीते 1 करोड़आजतक के आलमगीर की रिपोर्ट के मुताबिक गेमिंग ऐप से करोड़पति बनने वाली अर्चना त्रिपाठी यूपी के देवरिया की रहने वाली हैं. उनके पति देवेश मिश्रा संत कबीर नगर जिले के जिला कारागार में आरक्षी के पद पर तैनात हैं. इसलिए अर्चना भी परिवार के साथ संत कबीर नगर में रह रही हैं.
अर्चना ने बताया कि वो Dream11 और My11Circle जैसे गेमिंग प्लेटफॉर्म पर यूं ही टीम बनाया करती थीं. इस तरह के बेटिंग की शुरुआत उन्होंने IPL के साल 2022 के सीजन में की थी. हाल में हुए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के T20 मैच में भी उन्होंने अपनी टीम बनाई थी. अर्चना के मुताबिक इस बार उनकी किस्मत ने साथ दिया और वो जीत गईं. My11Circle पर अर्चना ने 1 करोड़ रुपये के अलावा Royal Enfield बाइक और एक iPhone भी जीता है.
ये भी पढ़ें- Dream 11 पर 1.5 करोड़ जीत खुश सब इंस्पेक्टर को असली झटका तो अब लगा है!
हाल ही में महाराष्ट्र के पुणे में एक सब इंस्पेक्टर ने Dream11 पर टीम बनाकर डेढ़ करोड़ रुपये जीते थे. लेकिन उनके लिए ये महंगा पड़ गया था. सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया था. उन्हें बिना परमिशन लिए ऑनलाइन गेम में हिस्सा लेने, वर्दी में मीडिया को इंटरव्यू देने और सिविल सर्विस कंडक्ट रूल का उल्लंघन करने के आरोप में सस्पेंड किया गया था.
My11Circle और Dream11 क्या है?Dream11 या My11Circle ये सब फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म हैं, जिन पर यूजर्स फैंटेसी क्रिकेट, फुटबॉल और कबड्डी जैसे कई गेम खेल सकते हैं. इसमें यूजर पैसों का भुगतान करके वर्चुअल टीम बनाते हैं. इनमें असल खिलाड़ियों के नामों का इस्तेमाल किया जाता है. वास्तविक मैचों में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर यूजर को पॉइंट्स कमाने का मौका मिलता है. इन्हीं पॉइंट्स के आधार पर यूजर्स को इनाम मिलते हैं.
बता दें कि भारत में जुआ अवैध है, लेकिन ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोगों की दलील है कि उनके प्लेटफॉर्म पर खेले जाने वाला खेल जुए से अलग है. वे कहते हैं कि जुए में किस्मत की गुंजाइश अधिक रहती है, जबकि इस तरह के ऑनलाइन गेम में हुनर का काफी रोल रहता है.
(जरूरी नोट: दी लल्लनटॉप अपनी तरफ से इस तरह के गेमिंग प्लेटफॉर्म पर बेटिंग को प्रमोट नहीं करता है. फैंटेसी गेमिंग की लत भी लग सकती है, इसलिए इसमें बहुत सोच-समझकर ही घुसना चाहिए.)
वीडियो: खर्चा-पानी: 'गेम' करके ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों का बैंड बजेगा, शेयर मार्केट में 15 लाख डूबे?