The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • ghaziabad holy trinity school ...

यूपी: डेस्क पर 'जय श्री राम' लिखा तो स्टूडेंट के चेहरे पर लगा दिया वाइटनर, टीचर पर क्या एक्शन हुआ?

गाजियाबाद जिले के मसूरी इलाके में होली ट्रिनिटी नाम का एक मिशनरी स्कूल है. इस स्कूल की कक्षा सात में पढ़ने में वाले छात्र इशांत चौहान ने अपनी स्कूल डेस्क पर 'जय श्री राम' लिख दिया था. इसकी जानकारी मिलने के बाद टीचर मनीषा मेसी ने छात्र को सजा दी.

Advertisement
Holy trinity School Ghaziabad
होली ट्रिनिटी स्कूल (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
आर्यन मिश्रा
5 दिसंबर 2023 (Updated: 5 दिसंबर 2023, 04:36 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के एक मिशनरी स्कूल में टीचर ने बच्चे के चेहरे और बालों पर वाइटनर लगा दिया. आरोप है कि बच्चे ने अपनी डेस्क पर 'जय श्री राम' (Jai Shree Ram) लिख दिया था. इसी से गुस्सा होकर टीचर ने सजा के तौर पर उसके चेहरे पर वाइटनर लगाया था. घटना के बाद बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता स्कूल पहुंचे. उन्होंने स्कूल के बाहर नारेबाजी की.

क्या हुआ था?

इंडिया टुडे से जुड़े मयंक गौड़ की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजियाबाद जिले के मसूरी इलाके में होली ट्रिनिटी नाम का एक मिशनरी स्कूल है. इस स्कूल की कक्षा सात में पढ़ने में वाले छात्र इशांत चौहान ने अपनी स्कूल डेस्क पर ‘जय श्री राम’ लिख दिया था. आरोप है कि इसकी जानकारी मिलने के बाद टीचर मनीषा मेसी ने छात्र को सजा दी. सजा के तौर पर उन्होंने साथी छात्रों के सामने इशांत को अपमानित किया और उसके चेहरे और बालों पर वाइटनर लगाया और डांट कर बैठा दिया.

रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता स्कूल पहुंच गए और स्कूल प्रबंधन से मामले की शिकायत की. उन्होंने वहां नारेबाजी की और टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. जानकारी मिलने के तुरंत बाद इलाके की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. जिसके बाद स्कूल प्रिंसिपल ऑफिस में महिला टीचर ने अपनी गलती मानते छात्र के घरवालों और स्कूल प्रबंधन से माफी भी मांग ली. 

ये भी पढ़ें- 'जय श्री राम' लिखने पर छात्र को बुरी तरह पीट दिया

हालांकि, टीचर ने पहले गलती मानने से इनकार कर दिया था लेकिन फिर बाद में गलती स्वीकार कर ली. इधऱ, स्कूल प्रबंधन ने टीचर को सस्पेंड कर दिया. घटना से जुड़े एक वीडियो में घरवालों के पूछे जाने पर बच्चे ने बताया कि ये वाइटनर उसके दोस्त का था. साथ ही वीडियो में बजरंग दल के कार्यकर्ता स्कूल के बाहर धार्मिक नारे लगाते नजर आए.

महिला टीचर का माफीनामा (फोटो: इंडिया टुडे)

 

टीचर ने माफीनामे में क्या लिखा?

टीचर मनीषा मेसी ने 4 दिसंबर को स्कूल की हेडमिस्ट्रेस को सौंपे गए अपने माफीनामे में लिखा, 

‘मैं अपनी गलती के लिए माफी मांगती हूं. कक्षा सात में पढ़ने वाला छात्र इशांत क्लास में शैतानी कर रहा था इसके चलते मैंने उसके चेहरे के साइड पर वाइटनर लगा दिया था. भविष्य में मैं ये गलती फिर कभी नहीं दोहराऊंगी. ’

वहीं घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि दोनों तरफ से किसी भी तरह की शिकायत नहीं दर्ज करवाई गई है. उन्होंने आगे बताया कि पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे थे, लेकिन महिला टीचर के माफी मांग ली थी. और स्कूल प्रशासन की कार्रवाई के बाद मामला शांत हो गया था.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement