The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Sanjay Leela Bhansali to launch Javed Jaffrey's son Mizaan Jaffrey and his niece Sharmin Segal

भारत के माइकल जैक्सन कहलाने वाले इस एक्टर के बेटे को लॉन्च करेंगे संजय भंसाली

फिल्म की हीरोइन उनकी भांजी है.

Advertisement
Img The Lallantop
मल्टी टैलेंटेड जावेद जाफ़री के बेटे एक रोमांटिक म्यूजिकल से अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं.
pic
उपासना
17 सितंबर 2018 (Updated: 17 सितंबर 2018, 01:15 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
इस साल की शुरुआत में श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी ने तो बॉलीवुड में एंट्री ले ली है. अब इंतज़ार सैफ अली खान की बेटी सारा का है. जो रणवीर सिंह के साथ 'सिम्बा' और सुशांत सिंह राजपूत के साथ 'केदारनाथ' में दिखने वाली हैं. बॉलीवुड एक्टर\एक्ट्रेस की बेटियां तो हीरोइनें
बन रही हैं लेकिन बेटों का क्या? तो ऐसा है कि बॉलीवुड के एक एक्टर के बेटे की लॉन्चिंग की तैयारी 15 सितम्बर से शुरू हो चुकी है. एक्टर का नाम है जावेद जाफरी और उनके बेटे का नाम है मिज़ान जाफरी. और ये वाला लॉन्च सलमान खान नहीं संजय लीला भंसाली करने जा रहे हैं. अपने बैनर की फिल्म 'मलाल' से.
जानिए मिज़ान और इस फिल्म 'मलाल' के बारे में सभी ज़रूरी बातें:
#1. 'मलाल' के हीरो हैं मिज़ान जाफरी और हीरोइन हैं संजय लीला भंसाली की इकलौती बहन बेला सहगल की बेटी शर्मिन सहगल.
#2. शर्मिन ने एक्टिंग की पढ़ाई लॉस एन्जलिस के ली स्ट्रैसबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टिट्यूट से की है. उनके दादा मोहन सहगल 60s और 70s के वही फिल्ममेकर हैं जिन्होंने फिल्म 'सावन भाधो' में रेखा को इंट्रोड्यूस किया था.
संजय भंसाली ने जैसे रणबीर कपूर और सोनम कपूर को लॉन्च किया था बिलकुल वैसे ही इन दोनों को भी कर रहे हैं क्योंकि वो भी पहले भंसाली की फिल्मों पर बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर कम कर चुके हैं.
संजय भंसाली ने जैसे रणबीर कपूर और सोनम कपूर को लॉन्च किया था बिलकुल वैसे ही इन दोनों को भी कर रहे हैं क्योंकि वो भी पहले भंसाली की फिल्मों पर बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर कम कर चुके हैं.


#3. मिज़ान ने इंडिया के सबसे महंगे स्कूलों में से एक 'एकोल मॉन्दयाल वर्ल्ड स्कूल' से इंटरनेशनल बाक्लॉरिया की पढ़ाई की है. इसके अलावा उन्होंने न्यूयॉर्क में 4 साल फिल्म मेकिंग और विजुअल आर्ट्स की पढ़ाई की है.
#4. मिज़ान और शर्मिन पहली बार भंसाली के साथ काम नहीं करने जा रहे हैं. वो दोनों अपनी डेब्यू फिल्म से पहले उनके साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके हैं. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' में.
संजय भंसाली ने अपना करियर विधु विनोद चोपड़ा के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर ही शुरू किया था.
संजय भंसाली ने अपना करियर विधु विनोद चोपड़ा के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर ही शुरू किया था.

#5. एक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक मिज़ान ने संजय लीला भंसाली की एक फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था जिसे देखकर वो उनके टैलेंट से इम्प्रेस हो गए थे.
#6. कुछ साल पहले जावेद जाफरी ने मुंबई मिरर को तब की एक बताई थी जब उनका बेटा 17 साल का था. उन्होंने कहा कि मिज़ान बिलकुल भी फिल्मी नहीं है, तभी वो मेरे साथ कभी किसी शूटिंग पर नहीं आता. उसे फुटबॉल और बास्केटबाल खेलना बहुत पसंद है.
javed mizaan
जावेद के तीन बच्‍चे हैं- अलाविया जाफरी, मिज़ान जाफरी और अब्‍बास जाफरी. मिज़ान सबसे बड़े हैं.


#7. मिज़ान को मार्शल आर्ट्स भी आती है और वो थियेटर से भी जुड़े रहे हैं. इसके आलवा वो भी अपने पापा जावेद जाफरी की तरह बेहतरीन डांसर हैं.
#8. भंसाली की ये फिल्म 'मलाल' एक म्यूज़िकल होगी जिसे मराठी फिल्ममेकर मंगेश हाडवळे डायरेक्ट कर रहे हैं. उन्होंने इससे पहले 'टिंग्या'(2008) और 'देख इंडियन सर्कस' (2011) बनाई हैं जिनके लिए उन्हें देश दुनिया के कई अवॉर्ड्स भी मिले हैं.
'मलाल' की शूटिंग मुबई में शुरू हो चुकी है लेकिन रिलीज़ की डेट अभी अनाउंस नहीं हुई है.


 
वीडियो देखें: जब राजीव गांधी, अमिताभ से मिलने के लिए अपना यूएस ट्रिप छोड़ आए थे

 

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement