The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Sameer Wankhede was Muslim, said Shabana Qureshi's father

समीर वानखेड़े मुस्लिम थे या नहीं, पहली पत्नी के पिता ने क्या कहा?

समीर वानखेड़े की मां जाहिदा को लेकर क्या बोले शबाना कुरैशी के पिता?

Advertisement
Img The Lallantop
समीर वानखेड़े की पहली पत्नी शबाना कुरैशी के पिता डॉक्टर जाहिद कुरैशी का कहना है कि समीर वानखेड़े मुस्लिम हैं इसलिए उन्होंने अपनी बेटी की शादी उनसे करवाई थी.
pic
डेविड
28 अक्तूबर 2021 (Updated: 28 अक्तूबर 2021, 03:02 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
मुंबई क्रूज ड्रग केस में गिरफ्तार हुए आर्यन खान को आखिरकार जमानत मिल गई. लेकिन उन्हें गिरफ्तार करने वाले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को राहत मिलने के आसार फिलहाल नहीं दिख रहे हैं. ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि समीर वानखेड़े की धार्मिक पहचान को लेकर एक और बड़ा दावा किया गया है. नहीं इस बार महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने कुछ नहीं कहा है. ये दावा किया है जाहिद कुरैशी ने जो समीर वानखेड़े की पहली पत्नी शबाना कुरैशी के पिता हैं. क्या बोले जाहिद कुरैशी? डॉक्टर जाहिद कुरैशी का कहना है कि समीर वानखेड़े मुस्लिम थे, इसलिए उन्होंने अपनी बेटी की शादी उनसे करवाई थी. उन्होंने आजतक से बातचीत में कहा,
शादी से करीब 3-4 साल पहले से हमारी समीर वानखेड़े के पिता दाऊद वानखेड़े से बातचीत होती थी. उनकी मां जाहिदा दाऊद वानखेड़े भी हमारे घर आई थीं. उन्होंने रिलेशन (मतलब शादी) के लिए प्रपोजल रखा था. हम लोगों ने 3-4 साल के बाद शादी की. हमें यही मालूम था कि उनके घर का जितना भी माहौल था मुस्लिम था. वे सभी मुस्लिम थे. उनकी फैमिली और जो भी रिलेशन है. जितने लोग उनके परिवार से आए और मुझसे मिले वो सभी मुस्लिम थे. जाहिदा दाऊद वानखेड़े के जो भी रिलेशन में थे वो भी यही कहते थे कि परिवार मुस्लिम है. हमने यही जानकर शादी की. क्योंकि हमने देखा कि घर का माहौल मुस्लिम है.
उन्होंने आगे बताया,
सगाई के 10 महीने के बाद शादी हुई थी दिसंबर में. उससे पहले भी जाहिदा दाऊद वानखेड़े को जानने वाले यही कहते थे कि वे मुस्लिम हैं. अगर वो मुस्लिम नहीं होते तो हम शादी ही नहीं करते.
जाहिद कुरैशी ने समीर वानखेड़े की मां जाहिदा वानखेड़े को कट्टर मुस्लिम बताया. बोले,
ये अरेंज मैरिज थी जिसकी बातचीत तीन साढ़े तीन साल से चल रही थी. उसके बाद ही शादी हुई. जाहिदा वानखेड़े कट्टर मुस्लिम थीं और धर्म को मानने वाली थीं. लोगों की हेल्प करती थीं. मस्जिदों की हेल्प करती थीं. उनके मरने के बाद ही ये सब हो रहा है.
नवाब मलिक ने दावा किया था कि समीर वानखेड़े का असल नाम समीर दाऊद वानखेड़े है. बाद में रिपोर्टें आई थीं कि उनके पिता ज्ञानदेव वानखेड़े को उनके गांव के लोग 'दाऊद' ही कहते थे. अब इस बात की तस्दीक डॉ. जाहिद कुरैशी ने भी की है. आजतक से बातचीत में उन्होंने कहा,
मैं समीर के पिता को दाऊद के नाम से ही जानता था. उनके दोस्त भी इसी नाम से जानते थे... निकाहनामे में भी दाऊद ही नाम है. हमें मालूम था कि वो मुस्लिम हैं.
आपको बता दें कि निकाहनामा में उर्दू दस्तखत का हवाला देकर समीर वानखेड़े ने कहा था कि उन्हें नहीं पता कि दस्तावेज में क्या नाम लिखा है. अब जाहिद कुरैशी का कहना है कि निकाहनामे में इंग्लिश में भी यही लिखा हुआ है. जाहिद कुरैशी ने कहा,
समीर वानखेड़े भी मुस्लिम रिवाज फोलो करते थे. रोजा रखते थे, नमाज पढ़ते थे. हमें तो यही मालूम था कि मुस्लिम हैं. कोई हिंदू नहीं बोलता था उन्हें. उनका तलाक भी पहले मुस्लिम तरीके और बाद में कोर्ट से हुआ.
आरोपों पर क्या कहा था समीर वानखेड़े ने? समीर वानखेड़े के मुसलमान होने का दावा नवाब मलिक ने किया था. तब इस पर समीर वानखेड़े ने कहा था,
“मैं जन्म से हिंदू हूं. एक दलित परिवार से आता हूं. मैंने कभी धर्म नहीं बदला. मेरे पिता हिंदू हैं और मां मुस्लिम थीं. मेरी मां चाहती थीं कि मैं मुस्लिम रिवाज से शादी करूं. इसलिए मैंने मां की खुशी के लिए निकाह किया. लेकिन उसी महीने मैंने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी रजिस्टर करवाई. क्योंकि जब दो अलग धर्मों के लोग शादी करते हैं तो उसे स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत रजिस्टर किया जाता है. इसमें धर्म नहीं बदलता. बाद में कानूनी तौर पर तलाक भी हुआ है. अगर मैंने कोई धर्म बदला है तो नवाब मलिक उसका सर्टिफिकेट दिखाएं.”
वहीं समीर वानखड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने दावा किया था कि उनके पूर्वज भी हिंदू थे. उन्होंने कहा था,
"मैं एक दलित हिंदू हूं. मेरा बेटा मुसलमान कैसे हो सकता है? मेरी पत्नी मुस्लिम थीं.”
वहीं समीर की दूसरी पत्नी क्रांति रेडकर ने भी कहा था कि समीर वानखेड़े हिंदू हैं और (दूसरी) शादी के लीगल डॉक्यूमेंट्स उनके पास हैं. उन पर लिखा है कि दो बालिग लोग शादी कर रहे हैं और दोनों के रिलिजन अलग-अलग हैं.

Advertisement