The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Salman Khan sister Arpita Khan Sharma gave befitting reply to a troll for nasty comment about her son Ahil

बेहूदा कॉमेंट पर अर्पिता ने एक आदमी को झाड़ा, कहा 'कम से कम बच्चे को तो बख्श दो'

बर्थडे पर ऐसी बात कौन करता है यार!

Advertisement
Img The Lallantop
आहिल के तीसरे बर्थडे के एक वीडियो पर साला बवाल मच रहा है.
pic
श्वेतांक
5 अप्रैल 2019 (Updated: 5 अप्रैल 2019, 11:17 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा सोशल मीडिया पर अपने तीन साल के बेटे आहिल की कई फोटोज़ अपलोड करती रहती हैं. और जब कोई और अपलोड करे, तो उस पर भी कड़ी नज़र रखती हैं. 30 मार्च को आहिल के तीसरे बर्थडे का एक वीडियो इंस्टाग्रैम पर अपलोड किया गया. इस वीडियो पर नज़र रखे हुए अर्पिता को उनके बेटे के बारे में कुछ फालतू बातें करने वाले लोग मिल गए. उन्होंने आव देखा न ताव और उन लोगों को झाड़ दिया.
हुआ ये कि 30 मार्च को आहिल का तीसरा बर्थडे था. इस दिन का एक वीडियो विरल भयानी नाम के एक इंस्टाग्रैम हैंडल से अपलोड किया गया. इस वीडियो में नाना सलीम खान आहिल के साथ केक काट रहे थे. साथ में सोहैल खान भी थे. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने प्यारे कमेंट्स किए, कुछ अपनी पर उतर आए. माहीशेख नाम के इंस्टाग्रैम हैंडल ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए आहिल के बारे में लिखा-
''ये बच्चा तो पोलियो का शिकार लगता है.''
जैसे ही अपने बेटे के बारे में ऐसी बात पर अर्पिता की नज़र गई, वो फायर हो गईं. इसके जवाब में उन्होंने उस व्यक्ति को टैग करते हुए लिखा-
''तुम सब गज़ब के घिनौने लोग हो. कम से कम बच्चों के बारे में तो नेगेटिव कमेंट्स मत करो.''
arpita khan sharma

अर्पिता के कमेंट के बाद लोगों ने उनके सपोर्ट में उस ट्रोल को गरियाना शुरू कर दिया. हालांकि कुछ ही समय के बाद अर्पिता ने अपना वो कमेंट डिलीट कर दिया. लेकिन जब तक वो ये करतीं, इसके स्क्रीनशॉट वायरल होने शुरू हो चुके थे. ये पहली बार नहीं है, जब ट्रोल बनाम अर्पिता खान शर्मा हुआ. इससे पहले मई, 2016 में भी उन्होंने जनता को ट्रोलर करने वालों को खूब खरी-खोटी सुनाई थी. अपने उस इंस्टा पोस्ट में अर्पिता ने उन लोगों की बात की थी, जो उनकी प्रोफाइल चेक करने के बाद उनके और उनकी फैमिली के बारे में बेकार कमेंट्स करते हैं और ट्रोल करने की कोशिश करते हैं. उन्होंने बाकी लोगों से उन्हें इग्नोर करने को कहा और ट्रोल्स को सलाह दी थी-
''खुद जीना सीखो और दूसरों को जीने दो.''
अपने बेटे आहिल को प्यार से चूमती अर्पिता और दूसरी ओर सलमान खान के कंधे पर सवार आहिल.
अपने बेटे आहिल को प्यार से चूमती अर्पिता और दूसरी ओर मामा सलमान खान के कंधे पर सवार आहिल.

18 नवंबर, 2014 को अर्पिता और आयुष शर्मा की शादी हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस से हुई थी. 30 मार्च, 2016 को आयुष शर्मा और अर्पिता खान शर्मा को एक बेटा पैदा हुआ, जिसे आहिल नाम दिया गया.


वीडियो देखें: दिव्या भारती, आमिर खान और सलमान खान का वो किस्सा जो आप नहीं जानते होंगे

Advertisement