राव इंद्रजीत सिंह: नेशनल शूटर रहे हरियाणा के इस नेता ने मोदी मंत्रिमंडल में जगह बनाई
कैबिनेट में राव इंद्रजीत की ये दूसरी पारी है.
Advertisement

फोटो - thelallantop
नाम- राव इंद्रजीत सिंह
कहां से हैं सांसद- गुड़गांव, हरियाणा
कहां से रहने वाले हैं- हरियाणा के रेवाड़ी में पैदा हुए और गुड़गांव में ही रहते हैं. इंद्रजीत फ्रीडम फाइटर राव तुला राम के वंशज हैं. 1977 में हरियाणा से अपना राजनीतिक करियर शुरू किया. 1998 में महिंद्रगढ़ से सांसद बने. फिर 2004 से भी चुने गए. 2009, 2014 और 2019 में वो गुड़गांव सीट से जीतकर संसद पहुंचे. 2014 से पहले कांग्रेसी थे.
मंत्रालय देने की वजह- राव इंद्रजीत सिंह पिछली बार मिनिस्ट्री ऑफ प्लैनिंग में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) थे. इससे पहले उनके पास विदेश राज्य मंत्री और डिफेंस प्रॉडक्शन में राज्यमंत्री का पोर्टफोलियो रहा है.
फन फैक्ट- राव इंद्रजीत प्रफेशनल शूटर रहे हैं. वो 1990 से लेकर 2003 तक इंडियन शूटिंग टीम का हिस्सा रहे और कॉमनवेल्थ शूटिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीते थे.
लल्लनटॉप वीडियो भी देखें-