The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • rajasthan udaipur knife attack tension between two communites school students injured

उदयपुर में बड़ी हिंसा, छात्रों के झगड़े के बाद कई जगह आगजनी, इंटरनेट बंद

पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के मद्देेनजर शहर में धारा 163 लगा दी है. इसके अलावा अगले 24 घंटों के लिए इंटरनेट सेवाओं पर भी रोक लगा दी है.

Advertisement
rajasthan udaipur knife attack tension between two communites school students injured
उदयपुर में दो छात्रों के बीच हुए विवाद में जिले का माहौल बिगड़ गया. (तस्वीर:आजतक)
pic
शुभम सिंह
16 अगस्त 2024 (Updated: 17 अगस्त 2024, 10:00 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान के उदयपुर में एक सरकारी स्कूल के छात्रों के बीच हुई झड़प से जिले का माहौल बिगड़ गया है. कई स्थानों पर आगजनी और तोड़फोड़ हुई है. हालात इतने बिगड़े कि पुलिस को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 163 लगानी पड़ी. इसके अलावा अगले 24 घंटों के लिए इंटरनेट सेवाओं पर भी रोक लगा दी गई है.

घायल छात्र की हालत नाजुक

आजतक के सतीश शर्मा की रिपोर्ट के अनुसार, घटनाक्रम की शुरुआत उदयपुर के भट्ठियानी चौहट्टा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से हुई. यहां लंच ब्रेक के बाद एक क्लास में पढ़ने वाले दो छात्रों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. उनमें से एक ने दूसरे को चाकू मारकर घायल कर दिया. इसके बाद नाबालिग फरार हो गया. घायल छात्र को महाराणा भूपाल (एमबी) हॉस्पिटल ले जाया गया. छात्र का अभी इलाज चल रहा है. उसकी स्थित नाजुक बताई गई है और आईसीयू में शिफ्ट किया गया है.

छात्र को घायल करने वाला छात्र दूसरे समुदाय का बताया गया है. इसकी जानकारी फैली तो हिंदू संगठन के लोग अस्पताल के बाहर इकट्ठा हो गए. जहां उन्होंने जमकर नारेबाजी की. शहर के मधुबन में आक्रोशित भीड़ ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई. अश्विनी बाजार में भी कुछ गाड़ियों में आग लगाई गई है. संगठन के लोगों ने कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. 

यह भी पढ़े: 'बंद कर दो अस्पताल...' RG Kar हॉस्पिटल में तोड़फोड़ पर हाई कोर्ट ने ममता सरकार को घेर लिया

पुलिस ने की शांति की अपील

जिला कलेक्टर ने मौके पर पहुंचकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील जारी की है. उदयपुर शहर में 15 थानों की फोर्स तैनात की गई है. शहर की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लगाई गई है. उदयपुर संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्‌ट ने 16 अगस्त को रात 10 बजे से अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद करने का आदेश जारी किया है. इसका असर उदयपुर शहर, बेदला, बलीचा, देबारी, एकलिंगपुरा, ढीकली, भुवाणा क्षेत्रों की इंटरनेट सेवाओं पर पड़ा है.

उधर एडिशनल एसपी उमेश ओझा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. उदयपुर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं डीएम अरविंद पोसवाल ने कहा, “यह आज सुबह की घटना है. हमें दो बच्चों के बीच आपस में लड़ाई-झगड़े की सूचना प्राप्त हुई. इसमें एक बच्चे की जांघ पर चाकू से वार किया गया. क्योंकि वो चाकू थोड़ा डीप था इसलिए बच्चे को तत्काल अस्पताल ले जाया गया. मैं अस्पताल में बच्चे को देखकर आया हूं. उसको आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. उसकी स्थिति स्थिर है.”

डीएम ने आगे कहा कि जिस बच्चे ने चाकू से वार किया है, उसे और उसके पिता को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. इसमें और लोगों के शामिल होने की भी जांच चल रही है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. अरविंद पोसवाल ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और शांति बनाए रखें.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस पर पीएम मोदी ने क्या कहा?

Advertisement