The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Rahul Gandhi Paris on Bharat n...

'अंग्रेजों को हराना... उन्हें पसंद नहीं' INDIA, Bharat पर राहुल ने BJP के खिलाफ विदेश में क्या बोल दिया?

राहुल गांधी ने पेरिस में INDIA और Bharat वाली बात पर बताया कि क्यों BJP ने देश का नाम बदलने का फैसला लिया है?

Advertisement
rahul gandhi modi india bharat paris
अब तो राहुल गांधी इस मुद्दे पर विदेश में भी जाकर बोले दिए | फाइल फोटो: आजतक
pic
अभय शर्मा
11 सितंबर 2023 (Updated: 11 सितंबर 2023, 10:10 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

INDIA और भारत वाली बात पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी फिर बोले हैं. अबकी बार विदेश में जाकर बोले हैं. शनिवार (9 सितंबर) को पेरिस में उन्होंने कह दिया कि जो लोग देश का नाम बदलना चाहते हैं, वो अंग्रेजों के खिलाफ भारत के संघर्ष के इतिहास को नकारने की कोशिश में लगे हैं. उनके मुताबिक ऐसे लोग ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि औपनिवेशिक शासन का इतिहास आने वाली पीढ़ियों को न पता चले. राहुल गांधी ने BJP पर भी निशाना साधा और कहा कि भारत की सत्ताधारी पार्टी का हिंदू धर्म से कोई लेना-देना नहीं है.

राहुल गांधी इस समय यूरोप के दौरे पर हैं. शनिवार को वो पेरिस के साइंसेज पो विश्वविद्यालय पहुंचे. इसी दौरान हुए एक कार्यक्रम में भारत और INDIA पर चर्चा हुई.

चर्चा के दौरान राहुल बोले,

'हमारा संविधान दोनों नामों का उपयोग करता है. दोनों शब्द बिल्कुल ठीक हैं. लेकिन हो सकता है कि हमारे गठबंधन के नाम से सरकार चिढ़ गई हो. क्योंकि हमारे गठबंधन का नाम I.N.D.I.A है. इसलिए हो सकता है कि उन्होंने देश का नाम ही बदलने का फैसला कर लिया हो...'

अंग्रेजों के इतिहास को क्यों नहीं भुलाना है?

कांग्रेस सांसद ने आगे कहा,

'जो लोग किसी चीज़ का नाम बदलना चाहते हैं वे मूल रूप से इतिहास को नकारने की कोशिश कर रहे हैं. इस मामले पर तथ्य ये है कि चाहे हम इसे पसंद करें या हमें ये पसंद न हो, लेकिन हमारा एक इतिहास है. हम पर अंग्रेजों ने शासन किया था, हम अंग्रेजों से लड़े थे, हमने अंग्रेजों को हराया था. लेकिन सरकार में बैठे लोग नहीं चाहते कि हमारे देश का इतिहास हमारी आने वाली पीढ़ी को पता चले. ये इतिहास उन्हें परेशान करता है... यदि हम पर 100-200 सालों तक अंग्रेजों का शासन रहा और हमने इसका बहादुरी से सामना किया तो मेरा मानना है कि हमें अपने इस इतिहास को स्वीकार करना चाहिए.'

ये भी पढ़ें:- 'सावन में पॉर्न देखना छोड़ देते हैं?' मटन वाले बयान पर पप्पू यादव ने बीजेपी नेता से पूछ लिया

हिंदू धर्म पर क्या बोले?

इस दौरान राहुल गांधी से हिंदू धर्म को लेकर भी सवाल पूछा गया. इस पर उन्होंने कहा कि BJP का हिंदू धर्म से कोई लेना-देना नहीं है. राहुल आगे बोले,

“वो (BJP लीडर) किसी भी कीमत पर सत्ता हासिल करना चाहते हैं, और वे सत्ता पाने के लिए कुछ भी करेंगे… वे कुछ लोगों का प्रभुत्व चाहते हैं... इन लोगों का हिंदू धर्म से कोई लेना देना नहीं है.”

इस दौरान राहुल गांधी से पूछा गया कि अगर I.N.D.I.A गठबंधन सत्ता में आता है तो वो "हिंदू धर्म की भूमिका" को कहां रखेंगे? इस पर कांग्रेस सांसद ने कहा,

'मैंने गीता पढ़ी है, मैंने कई उपनिषद पढ़े हैं, मैंने कई हिंदू किताबें पढ़ी हैं... उनमें कुछ भी हिंदू धर्म के लिए वैसा नहीं दिया गया है जैसा BJP बताती है. मैंने कहीं वैसा नहीं पढ़ा... किसी भी हिंदू किताब में... किसी विद्वान हिंदू व्यक्ति से मैंने कभी ये नहीं सुना कि आपको अपने से कमजोर लोगों को डराना चाहिए, उन्हें नुकसान पहुंचाना चाहिए.'

राहुल गांधी ने दावा किया कि भारत के बहुसंख्यक समुदाय के अधिकांश लोग भाजपा के मुकाबले विपक्ष को वोट देते हैं. इसलिए ये कहना कि बहुसंख्यक समुदाय भाजपा को ही वोट देता है, गलत है.

ये भी पढ़ें:- PM मोदी ने खालिस्तान पर ऐसा क्या समझाया, जो ट्रूडो देखते रह गए?

वीडियो: 'गरीबों को छिपा रही सरकार,' राहुल गांधी ने मोदी सरकार से और क्या कहा? चिढ़ गए लोग जवाब में ये बोले

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement