'सावन में पॉर्न देखना छोड़ देते हैं?' मटन वाले बयान पर पप्पू यादव ने बीजेपी नेता से पूछ लिया
लालू यादव और राहुल गांधी के मटन बनाने वाले वीडियो पर सुशील मोदी ने कहा था, 'ये ऐसे लोग हैं, जो सावन में नॉनवेज खाते हैं...'

विपक्षी पार्टियों के INDIA अलायंस में शामिल होने की इच्छा जाहिर कर चुके जन अधिकार पार्टी (JAP) के प्रमुख पप्पू यादव ने BJP नेता सुशील मोदी पर निशाना साधा है. पप्पू यादव को RJD अध्यक्ष लालू यादव के खिलाफ सुशील मोदी की बयानबाजी रास नहीं आई. दरअसल, सुशील मोदी ने लालू यादव और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के मटन बनाने वाले वीडियो पर हमला किया था. कहा था कि लालू ने सावन के महीने में मटन खाया, इसकी उन्हें सजा मिलेगी. इस पर अब पप्पू यादव ने पलटवार करते हुए सुशील मोदी से पूछा है कि सावन में नेता लोग पॉर्न क्यों देखते हैं. ये भी पूछा कि सावन में शराब नहीं पीते.
'सावन में इनको माल मिलेगा, तो छोड़ेंगे?'आजतक के सुजीत कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पप्पू यादव ने कहा,
"ये जो नॉनवेज-नॉनवेज करते हैं...जरा सुशील भाई से पूछिए कि मंगल, बुध और सावन में इनको माल मिलेगा, तो छोड़ेंगे? नेता पॉर्न देखना छोड़ते हैं? सावन में पॉर्न क्यों देखते हैं नेता लोग, वो नॉनवेज नहीं है...पॉर्न देखना नॉनवेज नहीं है? दारू पीना नॉनवेज नहीं है?"
पप्पू यादव ने कहा कि सभी नेता लोगों के मोबाइल चेक कीजिए और पता चल जाएगा कि सावन में रोज कितने लोगों ने पॉर्न देखा. उन्होंने सुशील मोदी से भी अपना मोबाइल चेक कराने को कहा.
ये भी पढ़ें- 'मैंने भी अकाउंट खुलवाया... ' , 15 लाख पर लालू ने क्या कहा जो सारे विपक्षी नेता हंसने लगे?
लालू ने राहुल को सिखाया था मटन बनानामुंबई में विपक्षी गुट INDIA की तीसरी बैठक के एक दिन बाद, कांग्रेस ने 2 सितंबर को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और RJD नेता लालू प्रसाद यादव की मुलाकात का वीडियो शेयर किया था. लालू यादव दिल्ली में अपनी बेटी और RJD सांसद मीसा भारती के घर पर राहुल की मेजबानी कर रहे थे.
इस दौरान लालू यादव ने राहुल गांधी को बिहार का खास 'चंपारण मटन' बनाना सिखाया था.
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में राहुल गांधी ने कहा था,
सुशील मोदी ने कहा, 'इसकी सजा मिलेगी'"लालू जी चैंपियन हैं इस चीज़ (खाना पकाने) के, इसलिए मैंने सोचा कि मैं भी सीखूंगा."
वीडियो आने के बाद लालू प्रसाद पर कटाक्ष करते हुए सुशील मोदी ने 4 सितंबर को कहा था कि लालू ने सावन के पवित्र महीने में मटन खाया, इसलिए उन्हें अगले चुनाव में अपने राजनीतिक पापों की सजा मिलेगी. सुशील मोदी कहा था,
''राजद (RJD) नई संसद का मुंह नहीं देख पाएगी.''
सुशील मोदी के इसी बयान पर जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने जवाब दिया है. बता दें कि हाल ही में पप्पू यादव ने कहा था कि वो INDIA गठबंधन में शामिल होना चाहते हैं. उन्होंने बताया था कि इसके लिए वे नीतीश, लालू, तेजस्वी के पैर पकड़ने को भी तैयार हैं.
ये भी पढ़ें- मोदी सरकार INDIA नाम खत्म कर देगी? इस डॉक्यूमेंट ने सारी कहानी बता दी
वीडियो: धीरेंद्र शास्त्री की तुलना आसाराम से कर पप्पू यादव ने क्या बात कह दी?